मुंबई में 32 साल के एक डॉक्टर ने अटल ब्रिज (ट्रांस हार्बर लिंक) पर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम ओमकार कविटके बताया जा रहा है. वो सर जेजे हॉस्पिटल में सीनियर सर्जन के तौर पर काम कर रहे थे. घटना से पहले उन्होंने अपनी मां को फोन कर घर आने की बात कही थी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनके शव की तलाश की, लेकिन दो दिन बाद भी उनकी बॉडी नहीं मिली है.
'मां मैं खाना घर पर ही खाऊंगा', ये कहकर मुंबई के सर्जन ने सुसाइड कर लिया
डॉक्टर ओमकार नवी मुंबई के कलंबोली इलाके में अपनी मां के साथ रहते थे. सोमवार 7 जुलाई की रात लगभग 9 बजे उन्होंने अपनी मां को फोन कर बताया कि वो खाना खाने के लिए घर आ रहे हैं. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी होंडा अमेज कार को मुंबई की तरफ मोड़ दिया.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, डॉक्टर ओमकार नवी मुंबई के कलंबोली इलाके में अपनी मां के साथ रहते थे. सोमवार 7 जुलाई की रात लगभग 9 बजे उन्होंने अपनी मां को फोन कर बताया कि वो खाना खाने के लिए घर आ रहे हैं. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी होंडा अमेज कार को मुंबई की तरफ मोड़ दिया. ओमकार अटल सेतु पर रुके. इस दौरान उन्हें एक बाइक सवार ने देखा, जिसके बाद 9:26 पर उन्होंने कथित तौर पर पुल से समुद्र में छलांग लगा दी.
इसके तुरंत बाद बाइक सवार ने पुलिस कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्हें ओमकार की कार और उनका फोन मिला. फोन के जरिए पुलिस ने उनकी पहचान की और परिवार से संपर्क किया. हालांकि पुलिस को कार से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
उल्वे पुलिस ने डॉ. ओमकार के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों से पूछताछ की. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक ओमकार मुंबई की एक महिला डॉक्टर के साथ रिलेशन में थे और दोनों जल्द ही शादी करने का प्लान बना रहे थे. लेकिन करीब एक महीने पहले, महिला डॉक्टर के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद से ओमकार डिप्रेशन में चले गए थे. पुलिस आशंका जता रही है कि इसी कारण उन्होंने ये एक्सट्रीम स्टेप लिया हो.
परिजनों ने बताया कि ओमकार अपने करियर में अच्छा कर रहे थे. उन्हें जनरल सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी और प्रोक्टोलॉजी में आठ सालों का अनुभव था. जल्द ही वे लेक्चरर बनने वाले थे.
उल्वे पुलिस और कोस्टल सिक्योरिटी फोर्स ने नावों और पेट्रोलिंग टीम की मदद से उनके शव को खोजने की कोशिश की, लेकिन 42 घंटो की खोजबीन के बाद भी कोई निशान नहीं मिला है. पुलिस ने बताया, “जिस जगह ओमकार ने छलांग लगाई है. वहां समुद्र काफी गहरा और अशांत रहता है. हमें डर है कि वे डूब गए होंगे.”
उल्वे पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अर्जुन राजाने ने बताया कि मछुआरों और तटीय इलाकों के गांवों में अज्ञात शव दिखने पर सूचना देने के लिए कहा गया है.
वीडियो: MNS कार्यकर्ताओं ने तोड़ा टोल प्लाजा, राज ठाकरे ने क्या कह दिया?