The Lallantop

पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के साथ ट्रक पर चढ़ने से रोका गया? वीडियो पर बवाल

दावा है कि Rahul Gandhi के ट्रक पर चढ़ने से Pappu Yadav को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इसी तरह Kanhaiya Kumar को भी ट्रक पर चढ़ने की इजाजत नहीं दी गई.

Advertisement
post-main-image
पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के ट्रक पर चढ़ने से रोका गया. (India Today)
author-image
शशि भूषण कुमार

बिहार के पटना में बुधवार, 9 जुलाई को वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के खिलाफ चक्का जाम किया गया. INDIA अलायंस की तरफ से बुलाए गए चक्का जाम और विरोध मार्च के दौरान एक बड़ी घटना हुई. इस विरोध मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता एक खुले ट्रक पर सवार होकर प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. लेकिन पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया गया.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वीडियो में दिखा कि पप्पू यादव ट्रक के पास ही खड़े थे और सुरक्षाकर्मी किसी को चढ़ने दे रहे थे तो किसी को रोक रहे थे. दावा है कि उन्होंने पप्पू यादव को भी चढ़ने नहीं दिया. इसी तरह कन्हैया कुमार को भी ट्रक पर चढ़ने की इजाजत नहीं दी गई.

आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भी ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया. इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जब इस घटना को लेकर पप्पू यादव से सवाल किया गया कि क्या उन्हें जानबूझकर ट्रक से उतारा गया, तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement

आजतक के साथ बातचीत में पूर्णिया के सांसद ने बताया,

"हम भीड़ में राहुल गांधी के बगल में थे. हम चाह रहे थे कि राहुल गांधी जी ऊपर चढ़ जाएं, उसमें हम गिर गए. वहां मेरा नाम भी नहीं था और मुझे जाना भी नहीं था. बहुत सारे नेता नहीं गए. इतना बड़ा मुद्दा है, देश, चुनाव आयोग से खतरे में है... हम तो एक वर्कर हैं... हम से परेशानी किसे होगी. हम ना तीन में, ना तेरह में... जिसे पूरे बिहार की जनता दिल में रखती हो, उसके बारे में आप सम्मान-स्वाभिमान की बात मत कीजिए. मेरे लिए सम्मान-स्वाभिमान बहुत छोटी बात है. मेरे लिए मुद्दे हैं- गरीब आदमी और मैं गरीबों के दिल में हूं. मैं गरीब को भगवान मानता हूं."

इस घटना के बाद सवाल उठे कि जब कांग्रेस नेता राजेश राम और डॉ. शकील अहमद को ट्रक पर चढ़ने की अनुमति दी गई, तो पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को क्यों रोका गया? इस पर पप्पू यादव ने कहा कि राजेश राम बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि डॉ. शकील अहमद बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं, दोनों को तो जाना ही था.

Advertisement

इस मार्च के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव को महाराष्ट्र की तरह चोरी करने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए काम कर रहा है, जबकि उसका कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है.

वहीं, तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं? उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं और मोदी-नीतीश की दादागिरी नहीं चलेगी.

पटना के आयकर गोलंबर से शुरू हुए इस मार्च में महागठबंधन के नेताओं ने राज्यव्यापी बंद की अगुवाई की. इस दौरान बिहार के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित रहा.

वीडियो: बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर हंगामा, राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में प्रदर्शन

Advertisement