दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha) के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही AAP के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के चलते नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत सभी 22 विधायकों को सदन की कार्यवाही से बाहर निकाल दिया गया. स्पीपकर विजेंद्र गुप्ता के आदेश पर मार्शलों ने इन विधायकों को बाहर निकाला.
दिल्ली विधानसभा में हंगामा, आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के सभी 22 विधायक को सदन से बाहर निकाला गया
Delhi Vidhansabha में हंगामा करने के चलते नेता प्रतिपक्ष Atishi समेत सभी 22 विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया है. ये विधायक उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे थे.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी और गोपाल राय समेत 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. और विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन सदन के कार्यवाही की शुरुआत उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से शुरु हुई. इस दौरान AAP के विधायक नारेबाजी और हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि मुख्यमंत्री के कमरे से भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटा दी गई है. आप विधायकों के हंगामे को देखते हुए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत सभी 22 विधायकों को आधे घंटे के भीतर सदन से पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. और मार्शलों को AAP विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया.
सदन से निष्कासित किए जाने के बाद आप विधायक धरने पर बैठ गए हैं. और ‘जय भीम’ और ‘बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारों के जरिए अपना विरोध जता रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सदन से बाहर किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
बीजेपी ने भीमराव अंबेडकर की जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय में जहां भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होती थी अब नरेंद्र मोदी की तस्वीर लग गई है. दिल्ली सरकार के मंत्रियों के कार्यालय में भी बाबा साहेब की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर लग गई है. मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या नरेंद्र मोदी भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं. इसी के खिलाफ आप ने प्रदर्शन किया. और हम सड़क से सदन तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. जब तक भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती.
विधानसभा में अपने अभिभाषण के बाद मीडिया से बात करते हुए उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा,
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेशहमारी सरकार की मंशा साफ है दिल्ली का विकास करना और उसे विकसित बनाना. यमुना की सफाई करना और कूड़े के ढेर को खत्म करना. उन्होंने आगे कहा कि अब जबकि दिल्ली की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है, तो मुझे और कुछ नहीं कहना है.

LG वीके सक्सेना के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश हुई. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2 हजार 26 करोड़ का नुकसान हुआ है. दिल्ली सरकार की ओर से CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्यों हारे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया?