The Lallantop

लखनऊः यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, 5 यात्रियों की जलने से मौत, बाकियों ने कूदकर बचाई जान

Lucknow Bus Fire: हादसे के वक्त ज़्यादातर यात्री नींद में थे. बस में धुआं भरने के बाद यात्रियों की नींद टूटी. बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

post-main-image
बिहार जा रही थी बस. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बस में आग (Lucknow Bus Fire) लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. कई लोग घायल हैं. बस में 60 लोग सवार थे. बस बिहार जा रही थी. आग लगने के कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह खाक हो गई. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के किसान पथ की है. बताया गया कि हादसे के वक्त ज़्यादातर यात्री नींद में थे. बस में धुआं भरने के बाद यात्रियों की नींद टूटी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने बताया कि ड्राइवर के पास एक एक्स्ट्रा सीट लगी थी. इसकी वजह से इमरजेंसी के वक्त यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई.

k
धू-धूकर जलती बस. (फोटो- इंडिया टुडे)

कई यात्री उसी सीट में फंसकर गिर गए और बस से बाहर नहीं निकल पाए. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जान गंवाने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक शख़्स शामिल है.

आग इतनी भीषण थी कि लपटें एक किलोमीटर दूर से भी नज़र आ रही थीं. सिर्फ 10 मिनट में पूरी बस आग की चपेट में आ गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी. 

d
आग बुझाते फायरकर्मी. (फोटो- आजतक)

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी. जान गंवाने वाले यात्रियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. उनकी पहचान की जा रही है.

Fire
पूरी तरह से जल चुकी बस. (फोटो- इंडिया टुडे) 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस का ड्राइवर शीशा तोड़कर बस से कूद गया और मौके से फरार हो गया. अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की भी जांच शुरू कर दी गई है. 

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है. लेकिन इसकी पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर की सीट सामान्य होती और इमरजेंसी एक्जिट रास्ता साफ रहता, तो शायद यात्रियों की जान बच सकती थी.

वीडियो: किस फिल्म को लेकर भिड़े अनुराग और विवेक?