The Lallantop

'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखकर जेल गया, बाहर आया तो 'भारत माता की जय' बोलने लगा

12 मई को सीज़फायर के बाद फख़रुद्दीन ने फेसबुक पर पाकिस्तान का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक जश्न मनाते नजर आ रहे थे. फिर शुरू हुई पुलिसिया कार्रवाई.

post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी फख़रुद्दीन (PHOTO-AajTak)

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में फख़रुद्दीन नाम का एक व्यक्ति पुलिस की हिरासत में लगड़ाते हुए चल रहा है. फख़रुद्दीन रोते हुए 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगा रहा है. इस पूरी घटना की शुरुआत होती है फख़रुद्दीन द्वारा फेसबुक पर की गई एक पोस्ट से. जिसमें उसने ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए सीजफायर पर पाकिस्तानियों का एक वीडियो शेयर किया था.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फरीदपुर थाना क्षेत्र में फख़रुद्दीन नाम का एक युवक रहता है. पहलगाम हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी था. इस बीच 12 मई को सीज़फायर के बाद फख़रुद्दीन ने फेसबुक पर पाकिस्तान का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक जश्न मनाते नजर आ रहे थे. साथ ही फख़रुद्दीन ने कैप्शन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा था. लोगों ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर एक्स पर बरेली पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने फख़रुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होते ही फख़रुद्दीन का सारा पाकिस्तान प्रेम छूमंतर हो गया. थाने में ही उसने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार होने के बाद फख़रुद्दीन पर आईटी एक्ट और देशद्रोह जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. फख़रुद्दीन की शिकायत कुछ हिंदूवादी संगठनों और बरेली के ही एक हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल ने की थी. थाने से बाहर आने के बाद फख़रुद्दीन कह रहा है,  

माफ कर दो साहब, गलती हो गई. दोबारा ऐसी पोस्ट नहीं करूंगा.

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी साउथ बरेली अंशिका वर्मा ने बताया, 

आरोपी फख़रुद्दीन ने 12 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक देश विरोधी पोस्ट किया था. सोशल मीडिया पर पुलिस की साइबर सेल ने मामले का संज्ञान लेते हुए धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फख़रुद्दीन एमबीए की पढ़ाई कर चुका है और फिलहाल अपने घर पर ही रहता है.

(यह भी पढ़ें: 'सिंधु जल समझौते पर करो बात', पाकिस्तान ने लगाई गुहार, भारत की आपत्तियों पर गौर करेगा)

इससे पहले भी बरेली से ही एक ऐसा मामला सामने आया था. देवरनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला टेलर मोहम्मद साजिद भी ऐसी ही हरकतों के कारण अरेस्ट हुआ था. साजिद ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखते हुए वहां का झंडा लगा कर एक पोस्ट की थी. साजिद की ये पोस्ट वायरल हुई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपी टेलर के भी सुर बदल गए. वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाता हुआ नजर आया था.

वीडियो: कर्नल सोफिया पर भद्दा कमेंट कर फंसे BJP नेता, हाईकोर्ट ने भी लिया संज्ञान