भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) में जाने वाले थे. लेकिन उनका मिशन फिलहाल टाल दिया गया है. शुभांशु का ये मिशन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव (India Pakistan tension) के बीच रद्द हुआ है. इसके चलते कयासबाजी शुरू हो गई. लोग अनुमान लगाने लगे कि कहीं इसका कारण दोनों देश के बीच का तनाव तो नहीं है. लेकिन असल में मामला कुछ और ही है.
भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन टल गया, वजह ऑपरेशन सिंदूर नहीं है
Indian Astronaut Shubhanshu Shukla का ये मिशन भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव (India Pakistan tension) के बीच रद्द हुआ है. इसके चलते कयासबाजी शुरू हो गई. लोग अनुमान लगाने लगे कि कहीं इसका कारण दोनों देश के बीच का तनाव तो नहीं है. लेकिन असल में मामला कुछ और ही है.

Axiom Space ग्रुप कैप्टन शुभांशु और उनके तीन साथियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस में अपना चौथा मिशन लॉन्च करने वाला था. ये लॉन्चिंग 29 मई को होनी थी. लेकिन इसे थोड़े दिनों के लिए टाल दिया गया है. अब 8 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से इस मिशन की लॉन्चिंग होगी.
Axiom Space ग्रुप और NASA ने इस स्पेस मिशन की लॉन्चिंग डेट बढ़ाने को लेकर जानकारी दी है. उनके मुताबिक लॉन्च से स्पेसक्राफ्ट की रूटीन जांच के दौरान एक छोटी सी टेक्निकल समस्या सामने आई है. इसी के चलते लॉन्चिंग में देरी हुई है.
इस मिशन के लिए स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का यूज किया जाएगा. इसे फैल्कन-9 रॉकेट की मदद से स्पेस में भेजा जाएगा. इस मिशन में शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और क्रू मेट होंगे. अमेरिका से मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलेंड के सावोज उज्रास्की-विनीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू.
शुभांशु शुक्ला इस स्पेस्क्राफ्ट में मिशन पायलट की भूमिका में रहेंगे. वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का दौरा करने वाले पहले भारतीय होंगे. और राकेश शर्मा के बाद स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय. राकेश शर्मा 1984 में स्पेस में गए थे.
ये भी पढ़ें - अंतरिक्ष से वापस लौटे 70 साल के बुर्जुग एस्ट्रोनॉट, NASA के अपने चौथे मिशन पर गए थे स्पेस
शुभांशु शुक्ला भारतीय एयरफोर्स के टेस्टिंग पायलट हैं. उन्हें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम (HSP) के तहत इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना गया था. Axiom Space ग्रुप के स्पेस मिशन से शुभांशु को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का रियल टाइम अनुभव मिलेगा. उनका ये अनुभव ISRO के बहुत काम आने वाला है, क्योंकि भारतीय स्पेस एजेंसी ISS में अपना क्रू भेजने की तैयारी कर रही है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Katy Perry की स्पेस ट्रिप पर कई सवाल, वीडियो दिखा किन Conspiracy Theories की हुई बात?