The Lallantop

ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी का दस दिन का प्लान पता चला

Operation Sindoor की सफलता का प्रचार करने के लिए BJP ने कमर कस ली है. पार्टी देश को लोगों को इस ऑपरेशन की जानकारी देगी और सेना की बहादुरी के बारे में बताएगी. ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार-प्रसार जिलों और डिवीजनों तक किया जाएगा.

post-main-image
BJP नेताओं के साथ प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी (बीच में). (PTI/PMO)
author-image
पीयूष मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को घर-घर पहुंचाने की तैयारी कर रही है. पार्टी का मकसद है कि जनता को इस ऑपरेशन की कामयाबी और उसके पीछे की सोच को अच्छी तरह से बताया जाए. इसके लिए राज्य की राजधानियों, जिलों और डिवीजनों तक में ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 

इंडिया टुडे से जुड़े पीयूष मिश्रा ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया कि बीजेपी 13 मई से 23 मई तक पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकालेगी. इस दौरान पार्टी हर नागरिक को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताएगी. इस अभियान की तैयारी को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ BJP के कई महासचिव भी मौजूद थे. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों तक ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी सीधे, साफ और सही तरीके से पहुंचनी चाहिए.

दरअसल, सीजफायर के बाद से कांग्रेस समेत विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने तो साफ कहा, “यदि 26 लोगों की जानें गई हैं, वो चार या पांच जितने भी आतंकवादी रहे, पकड़े गए क्या? यदि पकड़े नहीं गए हैं, तो ऑपरेशन सिंदूर कैसे सफल मानेंगे आप?”

ऐसे में BJP ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हासिल की गई सैन्य कामयाबी को लोगों तक पहुंचाने का प्लान बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर इसकी स्ट्रेटेजी पर चर्चा की, ताकि पार्टी और सरकार दोनों की सोच में तालमेल बना रहे.

BJP नेता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया. उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

संबित पात्रा ने कहा कि इस ऑपरेशन के पांच बड़े मकसद थे, जिनमें सबसे अहम यह सुनिश्चित करना था कि आम नागरिकों को कोई नुकसान ना पहुंचे. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था और लोग चाहते थे कि तुरंत कार्रवाई हो. पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया था कि आतंकियों का बदला लिया जाएगा और दुश्मन की सोच से भी आगे जाकर हमला होगा.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीएम मोदी के "मिट्टी में मिलाएंगे" और "घुस के मारेंगे", जैसे शब्दों को दोहराया. उन्होंने कहा कि सेना ने बिल्कुल वैसा ही किया. BJP अब इस अभियान को लेकर लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी देगी, ताकि सभी को सेना की बहादुरी और सरकार के मजबूत फैसले के बारे में पता चले.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दुनियाभर के अखबारों ने क्या छापा?