केरल पुलिस ने INS विक्रांत की लोकेशन मांगने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जब भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े थे, उस दौरान एक व्यक्ति ने हार्बर पुलिस को फोन कर भारतीय नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत की लोकेशन मांगी. केरल स्थित नौसैनिक अड्डे के स्टेशन पर किए गए इस फोन कॉल ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे.
पाकिस्तान से तनाव के बीच INS विक्रांत की लोकेशन मांगने वाला अरेस्ट, PMO अधिकारी बन किया था फोन
पुलिस ने आरोपी का नाम मुजीब बताया है. वो केरल के कोझिकोड का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वो प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से बोल रहा है. मामला संदिग्ध लगने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी का नाम मुजीब बताया है. वो केरल के कोझिकोड का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वो प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से बोल रहा है. मामला संदिग्ध लगने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मानसिक इलाज चल रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस उसके इस दावे की भी जांच कर रही है.
'द हिंदू' के अनुसार, बीती 9 मई को सुबह सवा 9 बजे के आसपास केरल के कोच्चि नेवल बेस पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह ‘प्रधानमंत्री कार्यालय से राघवन’ बोल रहा है. पुलिस-प्रशासन का माथा तब ठनका जब उसने विमानवाहक पोत INS विक्रांत की लोकेशन मांगी. इसके तुरंत बाद हार्बर पुलिस को इसकी सूचना भेजी गई. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धोखाधड़ी (Impersonation) और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज किया गया. इस कानून के तहत लगे आरोप गैर-जमानती होते हैं.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तत्काल जांच मेें जुट गई. अब खबर आई है कि केरल के कोझिकोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 35 साल के इस शख्स से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने दिमाग का इलाज करा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जांच की जा रही है कि क्या सच में वह दिमागी बीमार है या बचने के लिए बातें बना रहा है. पुलिस कई एंगल्स से मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: Pakistan ने किए Drone Attack, जम्मू की मस्जिद से लोगों ने क्या बताया?