ब्लड ग्रुप की फैमिली में कुल 8 सदस्य हैं. अब इनमें से कुछ सदस्य खुद को लंबरदार समझते हैं. वो मानते हैं कि कुछ खास बीमारियां उन्हें नहीं हो सकतीं. क्योंकि उनके ब्लड ग्रुप वालों को उस बीमारी का ख़तरा कम है. क्या वाकई ऐसा होता है? ये जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में. साथ ही जानेंगे क्या है डिंगा-डिंगा बीमारी, जिसमें 'नाचने लगते हैं लोग'! और सर्दियों में ये तीन ड्रिंक्स पीजिए, बीमार नहीं पड़ेंगे.
सेहत: किस ब्लड ग्रुप के लोग सब से कम बीमार पड़ते हैं?
आपका ब्लड ग्रुप क्या है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement