सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि शरीर पर दिखने वाले ये लाल तिल कहलाते क्या हैं. ये शरीर पर क्यों बनते हैं. क्या ये लाल तिल कैंसर या लिवर की बीमारी का इशारा हैं. क्या इनसे किसी भी तरह का खतरा है. और, डॉक्टर को दिखाने की ज़रूरत कब पड़ती है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, WHO का नया ऐलान: कोविड-19 में एंटीबायोटिक क्यों न लें? दूसरी, बारिश के मौसम में बर्तन, किचन ऐसे साफ़ रखें. वीडियो देखें.
सेहत: शरीर पर पड़े लाल तिलों को कैंसर या लिवर की बीमारी से जोड़कर देखते हैं?
30 साल की उम्र के बाद कई लोगों की स्किन पर लाल रंग के छोटे-छोटे धब्बे नज़र आने लगते हैं. इन्हें चेरी एंजियोमा या सनाइल एंजियोमा कहा जाता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)

.webp)

