The Lallantop
Logo

बैठकी: SSC चेयरमैन से मीटिंग का सच, गाड़ियों का शौक, अभिनय सर की ये कहानी जाननी चाहिए!

अभिनय ने खुलकर बताया कि SSC की परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप क्यों लग रहे हैं?

Advertisement

इस बार लल्लनटॉप बैठकी में हमारे मेहमान हैं अभिनय सर. उन्होंने खुलकर बताया कि SSC की परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप क्यों लग रहे हैं. और कैसे SSC अफसर अपनी गलती बचाने के लिए कौन सी दलीलें दे रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि SSC चेयरमैन से उनकी मुलाकात में क्या हुआ. सिर्फ यही नहीं, अभिनय सर ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई किस्से भी सुनाए. मुंबई में एक्टर बनने की नाकाम कोशिश, उनकी बाइक में बार-बार पेट्रोल खत्म होने का मजेदार किस्से. और क्यों वो टॉयलेट का दरवाजा कभी बंद नहीं करते. इस हंसी, कहानियों से भरी इस बातचीत को मिस न करें. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement