The Lallantop

यूपी विधानसभा में AI सेशन हुआ, एक विधायक ने वोट पाने का जुगाड़ पूछ लिया, सदन में ठहाके गूंज गए

Uttar Pradesh विधानसभा में विधायकों के लिए AI ट्रेनिंग का सेशन आयोजित किया गया था. इस दौरान सपा से निष्कासित विधायक Abhay Singh ने अपने सवालों से एक्सपर्ट्स की उलझनें बढ़ा दीं, वहीं सदन के सदस्य ठहाके लगाने को मजबूर हो गए.

Advertisement
post-main-image
अभय सिंह के सवालों से AI एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए. (इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक स्पेशल सेशन आयोजित किया गया. इस सेशन में विधायकों ने AI से जुड़े अपने सवालों को एक्सपर्ट्स के सामने रखा. इस दौरान गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह के सवालों से AI भी चकरा गया.

Advertisement

विधायकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग देने वाले इस सेशन का संचालन IT एक्सपर्ट हर्षित और आशुतोष तिवारी ने किया. इस दौरान सपा से निष्कासित विधायक अभय सिंह ने AI को लेकर जो सवाल उठाए, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. अभय सिंह ने चैट जीपीटी को ‘ठग’ बताते हुए कहा,

 इसके पास अपनी कोई जानकारी नहीं है, यह हमसे लेकर उनको देता है और उनसे लेकर हमको देता है. इसका डेटा भरोसेमंद नहीं है.

Advertisement

अभय सिंह ने कहा कि अगर हम असल में जानना चाहें कि किस विधानसभा क्षेत्र में किस पार्टी की लहर चल रही है, उसका मूड क्या है तो ये नहीं बता पाएगा. इस बयान के बाद सदन में मौजूद सभी विधायक ठहाके लगाने लगे. उन्होंने कहा,

 एक बार मैंने अपनी कुंडली ChatGPT पर डालकर पूछा कि मेरा राजयोग कब तक चलेगा, तो उसने मुझे बताया कि फलां वक्त तक चलेगा. लेकिन फिर मैंने कहा कि मेरे पंडित तो इस समय तक बता रहे थे, इसके बाद चैट जीपीटी ने कहा कि हां मैं गलत हूं, आप सही बोल रहे हैं. मैंने आपका मूल नक्षत्र नहीं देखा था. इस वजह से ऐसा बता दिया.

उन्होंने आगे पूछा कि AI कब तक खुद को इस तरह से अपग्रेड कर लेगा कि हम पूछें तो बताए कि आपको क्षेत्र में ये काम पहले करने चाहिए, उस रोड की जगह ये वाली रोड बनाएं तो आपको ज्यादा वोट मिलेगा.

Advertisement

विधानसभा में आयोजित इस स्पेशल AI ट्रेनिंग सेशन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत विभिन्न दलों के सदस्यों ने भाग लिया. अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विधानसभा में नई तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है.

वीडियो: UP चुनाव: अभय सिंह ने अपने वायरल ऑडियो के बारे में क्या बताया?

Advertisement