The Lallantop
Logo

'वॉर 2' में ऋतिक के साथ शाहरुख या सलमान नहीं दिखेंगे, बल्कि इस स्टार का खतरनाक कैमियो होगा!

पहले खबर आई थी कि 'वॉर 2' के एंड क्रेडिट सीन में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नज़र आएंगे. मगर ऐसा नहीं होगा.

Advertisement

Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2, YRF Spy Universe की सबसे ऐम्बिशियस फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने लगातार इस बात को टीज किया कि ये इस यूनिवर्स की एक अहम फिल्म है. खबर उड़ी कि ‘वॉर 2’ के एंड क्रेडिट सीन में Shah Rukh Khan और Salman Khan भी नजर आएंगे. ये दोनों इस यूनिवर्स में पठान और टाइगर के किरदार निभाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि एंड क्रेडिट सीन में ये दोनों ऋतिक के किरदार कबीर से मिलने आएंगे. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ में सलमान और शाहरुख का कैमियो नहीं होगा. बल्कि उनकी जगह Bobby Deol को इंट्रोड्यूस किया जाएगा. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement