The Lallantop
Logo

विद्या बालन की 'शेरनी' में क्या ख़ास है?

'शेरनी' फिल्म का मूवी रिव्यू जान लीजिए!

18 जून को विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ रिलीज़ हुईं. ‘शेरनी’ में मेटाफरीकली विद्या बालन ने टाइटल कैरेक्टर निभाया है. मगर उनके किरदार का नाम है विद्या विंसेंट. इनके अलावा ‘शेरनी’ में नीरज कबी, शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढ और इला अरुण जैसे एक्टर्स भी नज़र आए हैं. ये फिल्म दो अलग-अलग लड़ाइयों के बारे में है, जो फिल्म के खत्म होने से पहले मर्ज हो जाती हैं. देखिए वीडियो.