The Lallantop

लड़की से सेक्स पोज़िशन, कामसूत्र पर सवाल किया, एजाज़ खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर हंगामा हो गया!

लोग लिख रहे हैं कि सरकार ने Samay Raina ने शो India's Got Latent के खिलाफ एक्शन लिया था, लेकिन Ajaz Khan के शो को लेकर कुछ भी नहीं किया.

post-main-image
एजाज़ खान पहले भी विवादों में रहे हैं.

Big Boss 7 से चर्चा में आए Ajaz Khan एक बार फिर से विवादों में हैं. हालांकि इस बार विवाद की वजह उनका कोई बयान नहीं है. बल्कि House Arrest नाम का एक रियलिटी शो है. अपनी थीम के कारण ये शो पहले भी लगातार चर्चाओं में था. लेकिन अब एक वायरल क्लिप के बाद लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग इतना भड़क गए कि वो एजाज़ को अरेस्ट करने की मांग करने लगे हैं.

वैसे तो ‘हाउस अरेस्ट’ की कुछ वीडियो पहले भी वायरल हुई थीं. एक ऐसी ही वीडियो में फीमेल कंटेस्टेंट्स को अंडरगारमेंट्स उतारते हुए भी दिखाया जा रहा था. मगर अब जो वीडियो वायरल हुई है, उसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस वीडियो में एजाज़ एक लड़की से कामसूत्र पर सवाल करते हैं. लड़की उनका सवाल सुनकर थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाती है. वो बात टालने की भी कोशिश करती है. मगर एजाज़ फिर भी नहीं रुकते. वो उससे सेक्स पोज़िशन्स पर सवाल करते हैं. मगर जब कंटेस्टेंट ना कहती है तो एजाज़ बड़ी ही फूहड़ता भरे अंदाज में उससे सवाल करते हैं,

"तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?

लड़की के मना करने पर एजाज़ अन्य लोगों से उसे सेक्स पोज़िशन सिखाने का आदेश देते हैं. लड़के और लड़कियों की दो जोड़ी उनके कहने पर ऐसा करके भी दिखाती है. एजाज़ भी उन्हें देखकर खुशी से उफानें मार उठते हैं.

खैर सोशल मीडिया पर जैसे ही ये क्लिप वायरल हुई, चारों तरफ हंगामा मच गया. लोग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करने लगे. कई लोग तो इसकी तुलना में समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' को बेहतर ठहराने लगे. राधा सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा,

"समय रैना के शो में तो केवल बोला गया था, लेकिन यहां तो लाइव शो में ये सब देखने को मिल रहा है. जब लोग कह रहे थे समय रैना के लिए कि सुन के बच्चे गलत राह पे जाएंगे, फिर ये क्या है? इसे देखकर बच्चे नहीं बिगड़ेंगे क्या? इस पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए!"

ajaz khan
राधा सिंह का कमेंट.

एक अन्य यूज़र ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा,

"तुमको ये चलता है? समय रैना का नहीं चलता? कैसे घटिया लोग हो तुम?"

ajaz khan
Bhartiya Sage का कमेंट.

आदर्श नाम के एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा,

"आप समझ सकते हैं कि इसका बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा. इसे देखकर 10-12 साल के छोटे बच्चे-बच्चियां भी इसको कॉपी करने की कोशिश करेंगे. इस पर ना सरकार कुछ बोलती है, ना कानून कुछ बोलता है. ऐसे अश्लील टीवी शो पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को तत्काल ऐसे शो पर रोक लगानी चाहिए!"

ajaz khan
आदर्श का कमेंट.

लाला नामक एक यूजर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को टैग करते हुए कहा,

"ये तो समय रैना कंट्रोवर्सी से भी हजार गुना ज़्यादा घिनौना है. एजाज़ और इस शो को उस लेटेंट शो से दस गुना ज्यादा गुस्सा झेलना चाहिए!"

ajaz khan
Lala का कमेंट.

इस विवाद पर शिव सेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सरकार से सवाल किए. X पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने लिखा,

"मैंने ये मुद्दा स्टैंडिंग कमेटी में उठाया है कि Ullu और Alt Balaji जैसे एप्प, जो अश्लील कंटेंट दिखाते हैं, वो I&B मंत्रालय की बैन लिस्ट से कैसे बच निकले? मैं अब भी उनके जवाब का इंतज़ार कर रही हूं!"

ajaz khan
प्रियंका चतुर्वेदी का कमेंट.

'हाउस अरेस्ट' उल्लू एप्प पर स्ट्रीम होने वाला एक रियलिटी शो है. इसे एक्टर एजाज़ खान होस्ट करते हैं. एजाज़ इससे पहले सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी दिख चुके हैं. इस शो का कॉन्सेप्ट भी उन्होंने ‘बिग बॉस’ के तर्ज पर ही रखा है. फर्क सिर्फ इतना है कि इसका कंटेंट केवल एडल्ट जनता के लिए है. 

ये पहला मौका नहीं है जब एजाज़ किसी विवाद में फंसे हों. बता दें कि एजाज़ पहले भी ड्रग केस और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट्स के लिए जेल जा चुके हैं. 'हाउस अरेस्ट' वाले इस विवाद में फिलहाल उनकी तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है. लेकिन जनता द्वारा उन्हें अरेस्ट करने की मांग जरूर उठ चुकी है. शो से जन्मी ये कंट्रोवर्सी एक बार फिर OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट रेगुलेशन की बहस को तेज हवा दे रही है. इंटरनेट पर भी लोग I&B मंत्रालय से सख्त गाइडलाइंस और एजाज़ के खिलाफ एक्शन की मांग करने लगे हैं. 

वीडियो: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में उतरे एक्टर एजाज़ खान ने क्या बवाल काटा है?