The Lallantop

दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर्स में चौथे नंबर पर शाहरुख खान, जानिए बाकी 10 कौन हैं

George Clooney, Brad Pitt और Robert De Niro से भी ज्यादा है Shahrukh Khan की नेट वर्थ. जानिए कहां-कहां से होती है इन एक्टर्स की कमाई.

post-main-image
दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान चौथे नंबर पर हैं.

अमेरिकन मैगज़ीन Esquire ने हाल ही में एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की. ये दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट है. एक्टिंग तो इनकी दौलत और शोहरत का ज़रिया रही ही. मगर इन्हें दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स की फेहरिस्त में पहुंचाने का श्रेय सिर्फ एक्टिंग को नहीं जाता. बल्कि उन बिज़नेस को भी जाता है, जो उन्होंने सिनेमा से परे किए. फिल्मों से जो कमाया, उसे रियल एस्टेट, प्रोडक्शन और बाकी ग़ैर फिल्मी कामों में लगाया. Arnold Schwarzenegger इसमें टॉप पर हैं. चौथे पायदान पर हैं Shahrukh Khan. और वो टॉप 10 में शामिल इकलौते इंडियन एक्टर हैं. सिनेमा से परे किन फैसलों और कामों ने इन्हें यहां तक पहुंचाया, पढ़िए विस्तार से.

10. जैकी चैन
नेट वर्थ: ₹4,695.20 करोड़ रुपए (557.09 मिलियन डॉलर्स)   

jackie chan
जैकी चैन सात भाषाएं और अमेरिकन साइन लैंग्वेज भी जानते हैं. 

दुनिया के सबसे रईस एंटरटेनर्स में से एक हैं. हॉन्गकॉन्ग की एक्शन कॉमेडी फिल्मों से उनके स्टारडम की शुरुआत हुई. और उनके बेहतरीन काम ने उन्हें पहुंचा दिया 'रश आर', 'कुंग फू पांडा' और 'कराटे किड' जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ तक. ऑडियंस को अपील करने की अपनी क़ाबिलियत की बदौलत जैकी चैन सालों तक दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल रहे. एक्टिंग के आलावा चैन ने अपना बिज़नेस एम्पायर भी खड़ा किया. इसमें प्रोडक्ट एंडॉर्समेंट और मूवी थिएटर चेन भी है. हम आपको याद दिला दें कि जैकी चैन ये घोषणा भी कर चुके हैं कि वो उनकी सारी संपत्ति चैरिटी में देंगे.

9. टॉम हैंक्स 
नेट वर्थ: ₹4,820.68 करोड़ रुपए (571.94 मिलियन डॉलर्स)

tom hanks
'फॉरेस्ट गम्प'  टॉम हैंक्स के करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जाता है. 

'फिलाडेल्फिया' और 'फॉरेस्ट गम्प' में ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस देने वाले टॉम हैंक्स बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रहे ही, क्रिटिक्स की तारीफें भी उन्हें हमेशा मिलीं. उन्हें शोहरत तो बेशक़ फिल्मों से मिली लेकिन दौलत का पूरा श्रेय एक्टिंग को नहीं जाता. तकरीबन 225 मिलियन डॉलर्स यानी ₹1,896.93 करोड़ रुपए आते हैं उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो से. इसने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल किया.

8. जैक निकलसन 
नेट वर्थ: ₹4,972.65 करोड़ रुपए (590 मिलियन डॉलर्स) 

jack nicholson
जैक निकलसन ऑस्कर के लिए पांच बार नॉमिनेट हुए. 

जैक निकलसन ने अब तक 60 फिल्में की हैं. इनमें ‘द शाइनिंग’, ‘फ्यू गुड मेन’, ‘द डिपार्टेड’ और ‘ऐज़ गुड ऐज़ इट गेट्स’ जैसी आइकॉनिक फिल्में शामिल हैं. मगर उनकी नेट वर्थ का भी एक बड़ा चंक बिज़नेस से आता है. निकलसन ने रियल एस्टेट और हाई एंड आर्ट में बड़े इन्वेस्टमेंट किए जिनकी वैल्यू आज 375 मिलियन डॉलर्स (₹3,161.66 करोड़ रुपए) है. टिम बर्टन की 'बैटमैन' वाली डील भी उनके लिए फायदे का सौदा रही. इसमें उन्होंने बॉक्स ऑफिस शेयर और मर्चेंडाइजिंग रेवेन्यू की डील की थी, जिससे उन्होंने 160 मिलियन डॉलर्स (₹1,348.97 करोड़ रुपए) कमाए.

7. ब्रैड पिट 
नेट वर्थ: ₹5,009.23 करोड़ रुपए (594.23 मिलियन डॉलर्स)

brad pitt
ब्रैड पिट का पूरा नाम है विलियम ब्रैडली पिट. आर्किटेक्चर में उनकी गहरी रुचि है. 

बॉक्स ऑफिस पर ब्रैड पिट कंसिस्टेंट रहे हैं. और इसीलिए उन्हें तगड़े चेक मिलते रहे हैं. जैसा कि Formula 1 के लिए मिला. इस फिल्म के लिए उन्होंने 45 मिलियन डॉलर (₹379.43 करोड़ रुपए) लिए. हालांकि वो सिर्फ एक्टिंग से नहीं कमाते. अपनी एक्स वाइफ जेनिफर एनिस्टन के साथ मिलकर उन्होंने प्लान बी एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की थी. और उनकी ये कंपनी कई ऑस्कर विनिंग फिल्म्स प्रोड्यूस कर चुकी है. 'द डिपार्टेड' और 'मूनलाइट' इनमें शामिल हैं.

6. रॉबर्ट डि नीरो 
नेट वर्थ: ₹6,198.73 करोड़ रुपए (735.35 मिलियन डॉलर्स)

robert de niro
रॉबर्ट डि नीरो दो ऑस्कर जीत चुके हैं. पहला 'गॉडफादर पार्ट 2' के लिए और दूसरा 'रेजिंग बुल' के लिए. 

रॉबर्ट डि नीरो ग्लोबल सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं. उनके खाते में ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘द गॉडफादर 2’, ‘रेजिंग बुल’ समेत कई लेजेंडरी फिल्में हैं. मगर हॉलीवुड से परे भी उन्होंने कई वेंचर्स किए. और इन्हीं की बदौलत उनकी नेट वर्थ 735.35 मिलियन डॉलर्स तक पहुंची. डि नीरो ग्लोबल रेस्तरां चेन 'नोबू' के को-फाउंडर हैं. दुनिया के 40 शहरों में उनके रेस्तरां चल रहे हैं और बढिया कमाई कर रहे हैं. 'नोबू' के साथ ही  डि नीरो ने कुछ और रेस्तरां में भी इन्वेस्ट किया है. वो न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट में भी पैसा लगाते रहे हैं जो दुनिया का सबसे महंगा और कॉम्पीटिटिव मार्केट है.

5. जॉर्ज क्लूनी 
नेट वर्थ: ₹6,261.15 करोड़ रुपए (742.8 मिलियन डॉलर्स)

george clooney
जॉर्ज क्लूनी आठ बार एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए और दो बार ये अवॉर्ड जीते. 

जॉर्ज क्लूनी ने ये साबित किया है कि स्टार पावर और बिज़नेस सेंस का कॉम्बिनेशन कमाल कर सकता है. एक्टिंग से तो क्लूनी ने कमाया ही और अब भी मोटी फीस ले रहे हैं, मगर सही मायनों में उनके ऑफ स्क्रीन वेंचर्स ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की फेहरिस्त में शामिल किया. सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा टकीला ब्रैंड 'कासामिगोस' जिसके को-फाउंडर थे क्लूनी. बाद में उन्होंने एक बिलियन डॉलर (₹8,429.20 करोड़ रुपए) में इसे बेच दिया. फिलहाल जॉर्ज क्लूनी प्रोडक्शन में हाथ आज़मा रहे हैं.

4. शाहरुख खान 
नेट वर्थ: ₹7,388.13 करोड़ रुपए (876.5 मिलियन डॉलर्स)

shahrukh khan
15 फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ शाहरुख पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. 

पिछले 30 सालों से शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बने हुए हैं. 2023 में उन्होंने तीन फिल्में कीं.  ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’. इन तीनों फिल्मों ने दुनियाभर से 2600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. हालांकि एक्टिंग के परे भी शाहरुख खान की कमाई के कई ज़रिए हैं. उनकी खुद की प्रोडक्शन और VFX कंपनी है. नाम है रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, जो कई सफल फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी है. साथ ही उनका VFX भी किया. शाहरुख खान IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं. इन दो अहम वेंचर्स के अलावा वो और भी कई बिज़नेसेस में इन्वेंस्ट करते रहे हैं.

3. टॉम क्रूज़ 
नेट वर्थ: ₹7,510.29 करोड़ रुपए (891 मिलियन डॉलर्स)

TOM CRUISE
 टॉम क्रूज़ तीन बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं और चार बार एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं. 

हॉलीवुड के सबसे कमाऊ एक्टर में से एक हैं टॉम क्रूज़. 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'टॉप गन' जैसी सफल फ्रेंचाइज़ ने तो उन्हें इस फेहरिस्त तक पहुंचाया ही, मगर इसमें तीसरे पायदान पर लाने का थोड़ा श्रेय उनके दूसरे बिज़नेस को भी जाता है. हालांकि उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा एक्टिंग से ही आता है. साल 2020 के एक एनालिसिस के मुताबिक स्क्रीन पर अपने डायलॉग के हर शब्द पर उन्होंने 7 हज़ार डॉलर (तकरीबन 6 लाख रुपए) कमाए. हालांकि उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी असरदार है. यूएस के तटीय इलाकों के साथ नॉर्थ अमेरिका में भी उनकी प्रॉपर्टीज़ हैं.

2. ड्वेन जॉनसन (द रॉक) 
नेट वर्थ: ₹10,031 करोड़ रुपए (1.19 बिलियन डॉलर्स)

the rock

फिल्म ‘द ममी रिटर्न्स’ जो ड्वेन जॉनसन की डेब्यू फिल्म थी, उसके लिए जो फीस उन्होंने ली, वो किसी डेब्यू एक्टर को नहीं दी गई. इसके लिए उनका नाम गिनीज़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. 
 

ड्वेन जॉनसन भी हॉलीवुड के सबसे कमाऊ एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं. शुरुआती सफलता उन्हें WWE से मिली. मगर 2024 तक उनकी पहचान रेसलर से ज्यादा एक्टर के तौर पर बन गई. उन्हें कास्ट करने के बाद प्रोड्यूसर्स बॉक्स ऑफिस को लेकर निश्चिंत हो जाते हैं. मगर ड्वेन जॉनसन ने और कई वेंचर्स में इन्वेस्ट कर रखा है और उनकी कुल कमाई का बड़ा हिस्सा इन बिज़नेसेस से आता है. टेरेमाना टकीला ब्रैंड की 30 फीसदी ओनरशिप ड्वेन जॉनसन की है. आज की तारीख़ में ये ब्रैंड दो बिलियन डॉलर की वैल्यू रखता है.

1. आर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर
नेट वर्थ: ₹12,561 करोड़ रुपए (1.49 बिलियन डॉलर्स)

arnold
आर्नोल्ड दुनिया में बॉडी बिल्डिंग का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिस्टर ओलंपिया 7 बार जीत चुके हैं. वो पांच बार मिस्टर यूनिवर्स और एक बार मिस्टर वर्ल्ड भी रह चुके हैं. 

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का सबसे सफल नाम है आर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर. उनके आइकॉनिक एक्टिंग रोल्स ने उनकी पहचान बनाई ही, मगर उनका करियर हॉलीवुड तक सीमित नहीं है. एक्टर के साथ वो बॉडी बिल्डर पॉलिटीशियन और बिजनेसमैन भी हैं. साल की शुरुआत में ही फोर्ब्स मैगज़ीन ने उनके बारे में लिखा था कि रियल एस्टेट में अच्छे इन्वेंस्टमेंट्स ने उन्हें बिलियनेयर रैंक्स में पहुंचा दिया. करियर की शुरुआत से ही वो रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर रहे हैं. आज वो दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म के पांच परसेंट स्टेक होल्डर हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, सलमान खान से कितने गुना ज्यादा है एस एस राजामौली की फीस?