साल 2018 में Salman Khan ने एक फिल्म की थी. नाम था Race 3. सलमान के करियर की कुछ बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में ना तो एक्शन देखने लायक था ना तो कोई थ्रिल. इतनी बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद भी मेकर्स अब इस फ्रेंचाइज़ की अगली फिल्म बनाना चाहते हैं. प्रोड्यूसर Ramesh Taurani का कहना है कि वो 'रेस 4' बनाएंगे ही बनाएंगे. फिल्ममेकर और Tips Industries के रमेश तौरानी की फिल्म Ishq Vishk Rebound रिलीज़ के लिए तैयार है. इसी फिल्म के प्रमोशन में रमेश व्यस्त हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में रमेश ने सलमान खान की 'रेस', शाहरुख खान की 'पठान' और बॉबी देओल की फिल्म 'सोल्जर' पर बात की. देखें वीडियो.