The Lallantop

ट्रंप का ऐलान, अमेरिका से बाहर फिल्में बनाईं, तो लगेगा 100 परसेंट टैक्स

डॉनल्ड ट्रंप कहना है कि ये सब जानबूझकर किया जा रहा है, इसलिए ये देश की सुरक्षा के लिए भी एक खतरा है.

post-main-image
ट्रंप का मानना है, हॉलीवुड और अमेरिका के कई हिस्सों की हालत खराब हो रही है.

फिर साथ आएंगे Keanu Reeves-Sandra Bullock, Priyadarshan की फिल्म में विलन बनेंगे Akshay Kumar, Sitare Zameen Par का पहला पोस्टर आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. फिर साथ आएंगे कियानु रीव्स- सैंड्रा बुलॉक  

1994 में आई फिल्म 'स्पीड' के बाद कियानु रीव्स और सैंड्रा बुलॉक एक बार फिर साथ आ रहे हैं. ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी. जिसे अमेज़न MGM स्टूडियोज़ बना रहा है. नोआ ओपेनहाइम फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

2. अमेरिका से बाहर बनी फिल्म पर 100 परसेंट टैक्स

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान किया. अपने सोशल मीडिया पर लिखते हुए उन्होंने बताया, "अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है. दूसरे देश हमारे फिल्ममेकर्स और स्टूडियो को लुभाने के लिए तरह-तरह की सुविधाएं दे रहे हैं. हॉलीवुड और अमेरिका के कई हिस्सों की हालत खराब हो रही है. ये सब कुछ जानबूझकर किया जा रहा है और इसलिए ये हमारे देश की सुरक्षा के लिए भी एक खतरा है"

3. "फवाद-वाणी की अबीर गुलाल रिलीज़ होनी चाहिए"

दी लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में प्रकाश राज से वाणी कपूर और फवाद खान की 'अबीर गुलाल' की रिलीज़ को भारत में बैन करने पर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं किसी भी फिल्म को बैन करने के पक्ष में नहीं हूं. चाहे वो कोई प्रोपगैंडा फिल्म ही क्यों ना हो. आप लोगों को डिसाइड करने दो."

4. 'सितारे ज़मीन पर' का पहला पोस्टर आया

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का पहला पोस्टर आ गया है. आमिर इस पोस्टर में हाथ में बास्केटबॉल लिए बैठे हैं और उनके पीछे 10 बच्चे खड़े हैं. ये इन सभी बच्चों की डेब्यू फिल्म है. फिल्म को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. 'मुझसे शादी करोगी 2' में नहीं होंगे कार्तिक?

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि 'मुझसे शादी करोगी' के सीक्वल पर काम चल रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि कार्तिक आर्यन और वरुण धवन को फिल्म में लीड रोल्स के लिए लॉक कर लिया गया है. अब हिन्दुस्तान टाइम्स ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन की कास्टिंग की खबरें गलत हैं. वो अभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं.

6. प्रियदर्शन की फिल्म में विलन बनेंगे अक्षय कुमार!

'भूत बंगला' और 'हेरा फेरी 3' के बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक और फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियदर्शन अपनी मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के हीरो सैफ अली खान होंगे और अक्षय फिल्म में विलन के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में दोनों के बीच तगड़ा फेस-ऑफ होगा. फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू हो जाएगी. इसे 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ किया जा सकता है.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान या शाहरुख, शोज के लिए ज्यादा फीस कौन लेता है?