The Lallantop

'शौर्य' में केके मेनन वाले सीन पर बोले डायरेक्टर - आज इस फिल्म को बनाना मुश्किल

Shaurya फिल्म के Kay Kay Menon, Rahul Bose वाला सीन Pahalgam Attack के बाद वायरल. अब इस पर डायरेक्टर Samar Khan ने बात की.

post-main-image
केके मेनन को इस सीन के लिए बहुत ज़्यादा तारीफें मिली थीं.

साल 2008 में एक फिल्म आई थी. नाम था Shaurya. फिल्म में Kay Kay Menon, Rahul Bose और Deepak Dobriyal जैसे दिग्गज एक्टर थे. इस पिक्चर का एक सीन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ये सीन कोर्टरूम का है. जहां केके मेनन का किरदार ब्रिगेडियर रूद्रा कटघरे में है. और राहुल बोस का किरदार मेजर सिद्धांत उनसे सवाल पूछ रहा है. इस सीन में ब्रिगेडियर रूद्रा, मुसलमानों के पर तिखी टिप्पणी करते हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर समर खान ने इस सीन पर बात की है. उनका मानना है कि इस तरह की फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है.

'शौर्य' फिल्म को इस 17 साल पूरे हो चुके हैं. जिस सीन का ज़िक्र हम कर रहे हैं उसमें केके मेनन का एक बहुत लंबा मोनोलॉग है. जिसमें उनका किदरार ब्रिगेडियर रूद्रा, अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देता है. करीब 8 मिनट लंबे इस मोनोलॉग पर बात करते हुए डायरेक्टर समर ने बॉलीवुड हंगामा से कहा,

''मुझे लगता है 'शौर्य' सही वक्त पर रिलीज़ हो गई. शायद आज के समय में इस फिल्म को बनाने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल होता.''

केके मेनन का ये कोर्टरूम सीन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिर से वायरल होने लगा. लोगों ने इसे कई तरह से शेयर किया. इस बारे में भी समर ने बात की. कहा,

''मुझे नहीं लगता कि कोई कभी भी ये कल्पना कर सकता है कि उसकी फिल्म के डायलॉग को लोग कैसे लेंगे. या वो डायलॉग्स कितने प्रभावशाली होंगे. जब हमने केके के साथ शूट किया तो हम सभी जानते थे कि उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है. हम ये भी जानते थे कि इन डायलॉग्स का असर पड़ेगा. मगर राजनीतिक संबंधों में इन संवादों का कैसे इस्तेमाल किया जाता है, इसके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था.''

समर ने 'शौर्य' की सफलता पर बात करते हुए कहा,

''मुझे लगता है 'शौर्य' मेरे जीवन को पारिभाषित करने वाली फिल्म रही है. ये अचंभित करने वाला है कि 17 साल बाद भी फिल्म की अलग ही फैन फॉलोइंग है. इसे देखने वाले लोग फिल्म की अलग-अलग तरह से व्याख्या करते हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फिल्म चर्चा या लोगों की यादों का हिस्सा बन जाएगी.''

पिछले दिनों केके मेनन हमारे खास प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए थे. यहां उनसे इस किरदार और इस सीन को लेकर बात की गई थी. जब उनसे पूछा गया कि आज के समय में इस सीन को लोग अलग-अलग तरीके से डिस्क्राइब करते हैं. राजनीतिक एंगल निकालते हैं, क्या केके ने खुद इस बारे में कभी सोचा है. इस पर केके मेनन ने कहा था,

''मैं ये सब चीज़ें करता नहीं हूं. मेरे पास और भी बहुत काम है. उस रोल या सीन के लिए जो तारीफें मिलती हैं वो सर आंखों पर. मुझे नहीं पता था, किस तरह से बोलूंगा. किस तरह से होगा पूरा सीन. उस सीन के वक्त राहुल थे भी नहीं. एक असिस्टेंट था जिसने ऐसा भरा हुआ क्लू दे दिया कि उससे मैं टूट पड़ा. अगर दोबारा करने जाऊं वो सीन तो शायद कुछ अलग हो जाएगा. मैं जानता हूं कि ये समझना मुश्किल है, लोगों को लगता है कि मैं कुछ ज़्यादा ही बात कर रहा हूं. मगर ऐसा नहीं है. वो बस मोमेंट था जो हो गया. वो डायलॉग जिस सुर पर निकला है वो उसमें असिस्टेंट ने जो क्लू दिया उसका बहुत बड़ा रोल था. उन्होंने कुछ बहुत इमोशनल चीज़ बोली और मैं फट पड़ा.''

ख़ैर, 'शौर्य' में शाहरुख खान का नरेशन है. वो फिल्म की शुरुआत में एक कविता कहते हैं. जो फिल्म को स्टैब्लिश करती है.समर खान ने बताया कि जब उन्होंने शाहरुख को इस कविता कहने के लिए बताया तो वो फौरन राज़ी हो गए. ये कविता आज भी कई आर्मी रेजिमेंट सेंटर्स और दूसरी जगहों पर इस्तेमाल की जाती है. 

वीडियो: केके मेनन MBA के बाद अपना सक्सेसफुल बिजनेस छोड़कर अचानक एक्टर कैसे बन गए?