The Lallantop

पहलगाम विवाद पर सोनू निगम की दो टूक, कहा- "51 की उम्र में बेटे की उम्र के लड़के से अपमान नहीं सहूंगा"

Bangalore Concert Controversy पर अपना पक्ष रखते हुए Sonu Nigam ने लंबी चौड़ी इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी. कहा - वो मुझे जंगली तरीके से धमका रहा था, Karnataka के लोग ही तय करें कौन है दोषी.

post-main-image
3 मई को सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालते हुए अपना पक्ष रखा था.

Sonu Nigam बेंगलुरु में कॉन्सर्ट कर रहे थे. हिंदी गाने गा रहे थे. तभी भीड़ से एक लड़का चिल्लाया. बोला- कन्नड़ा गाने गाओ. सोनू को बात चुभ गई. कह दिया, इसीलिए Pahalham जैसी घटनाएं होती हैं. मामले ने तूल पकड़ा. सोनू के खिलाफ FIR हो गई. सोशल मीडिया पर यह खबर भी फैली कि कन्नड़ा इंडस्ट्री ने उन्हें बैन कर दिया है. अब इस पूरे मामले पर सोनू निगम ने पहली बार रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि 51 बरस की उम्र में अपने बेटे की उम्र के लड़के से मिला अपमान वो नहीं सहेंगे. ऐसी हरक़त पर गुस्सा करने का हक़ है उन्हें. 

सोनू निगम ने अपनी इस पोस्ट में कन्नड़ा भाषियों को भी संबोधित किया. उन्होंने लिखा,

"नमस्कार, 

मैंने इस राज्य की भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, इस राज्य और यहां के लोगों को अभूतपूर्व प्यार दिया है. और ये सिर्फ तब नहीं किया जब मैं कर्नाटक आया, दुनिया में जहां भी गया यही भाव रहे. असल में मैंने अपने कन्नड़ा गीतों को अन्य भाषाओं के गीतों से कहीं अधिक सम्मान दिया है. उन भाषाओं में हिंदी भी शामिल है. इसके प्रमाण के रूप में इंटरनेट पर सैकड़ों वीडियो मौजूद हैं. मेरे पास एक घंटे से अधिक के कन्नड़ा गाने हैं, जो मैंने कर्नाटक में होने वाले हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार किए हैं."

sonu nigam 1
25 अप्रैल को हुए बेंगलुरु कॉन्सर्ट मामले में सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर 6 पेज की पोस्ट लिखी. 

वो लड़का जिसने ऑडियंस मेंसे कन्नड़ा-कन्नड़ा चीखते हुए कन्नड़ा गाना गाने की डिमांड की थी, उस बारे में सोनू ने अपनी पोस्ट में लिखा,

“मैं कोई जवान लड़का नहीं हूं, जो किसी की तरफ़ से अपमान सहूं. मैं 51 साल का आदमी हूं. अपने जीवन के दूसरे पड़ाव पर हूं और मेरे बेटे जितनी उम्र के लड़के के ऐसे बर्ताव पर बुरा मानने का हक़ है मुझे. जो मुझे हजारों लोगों के सामने भाषा के नाम पर सरेआम धमका रहा है. वह भी कन्नड़ा में, जो काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है. वो भी कॉन्सर्ट में मेरे पहले ही गाने के बाद. उसने और भी कई लोगों को उकसाया. उसके खुद के लोग उसकी हरक़त पर शर्मिंदा थे और उसे चुप रहने को कह रहे थे.”

sonu nigam post 2
उन्होंने लिखा कि उम्र के इस पड़ाव पर को एक लड़के की धमकी नहीं सहेंगे.

सोनू निगम ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील भी की थी. वो अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं,

"मैंने उनसे बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू ही हुआ है. यह मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा. मुझे कॉन्सर्ट उस तरह आगे बढ़ाने दें, जिस तरह मैंने प्लान किया है. हर कलाकार की एक सॉन्ग लिस्ट होती है ताकि म्यूज़िशियन और टेक्निशियन लोगों के बीच तालमेल बना रहे. लेकिन वो हंगामा मचाने और बड़े जंगली ढंग से मुझे धमकाने पर आमादा थे. आप ही मुझे बताइए कि इसमें दोषी कौन है?"

sonu nigam post 3
सोनू निगम ने कर्नाटक की जनता से ही पूछा कि दोषी कौन है ? 

इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए सोनू ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा,

"एक देशभक्त होने के नाते मैं उन सभी लोगों से नफरत करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफ़रत फैलाने की कोशिश करते हैं. खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद. मुझे उन्हें समझाना था और मैंने ऐसा किया. हजारों छात्रों और शिक्षकों ने इसके लिए मेरी तारीफ़ की. मामला ख़त्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज्यादा समय तक कन्नड़ा में गाया. यह सब सोशल मीडिया पर है."

sonu nigam post 4
बेंगलुरु कॉन्सर्ट में उस लड़के के रवैये को सोनू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ कर नाराज़गी जताई. 

अपने ऊपर FIR होने की बात को एक्नॉलेज करते हुए पोस्ट के अंत में सोनू निगम ने कहा कि वो कन्नड़ा पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने लिखा,

"मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं. वो तय करें कि यहां कौन दोषी है. मैं आपके फैसले को पूरी शालीनता से मानने को तैयार हूं. मैं कर्नाटक की कानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं. मुझसे जो भी सहायता मांगी जाएगी, मैं करने को तैयार हूं. मुझे कर्नाटक से बहुत प्यार मिला है और यहां की जनता का जो भी फैसला हो, यहां से मिला प्रेम मेरे मन में हमेशा रहेगा. 
 

थैंक्यू, सोनू निगम"

sonu nigam post 5
सोनू ने कहा कि उन्हें कर्नाटक पुलिस पर पूरा भरोसा है और वो कार्रवाई में पूरा सहयोग करेंगे. 

#क्या है पूरा मामला 

दरअसल बेंगलुरु के अवलाहल्ली इलाके में ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 25 अप्रैल को सोनू निगम का कॉन्सर्ट हुआ. जब वो स्टेज पर परफ़ॉर्म कर रहे थे, तभी एक लड़का ऑडियंस में से कन्नड़ा-कन्नड़ा चिल्लाने लगा. वो कन्नड़ा गाना गाने की डिमांड कर रहा था. फ़रमाइश करने के उस लड़के के तरीके से सोनू नाराज़ हो गए. वो बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने इस घटना को Pahalgam Attack से जोड़ दिया. उन्होंने कहा -  "यही कारण है कि पहलगाम में ऐसा हुआ." इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. सोनू के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई. ‘कर्नाटक रक्षण वेदिके’ की बेंगलुरु जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मराज ए. ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी कर्नाटक के भीतर भाषाई समूहों के बीच तनाव पैदा कर सकती है.

#क्या कहा था सोनू निगम ने ?

उस लड़के की डिमांड और उसके तरीके पर रिएक्ट करते हुए सोनू निगम ने कहा था -

"मैंने जो सबसे बेहतरीन गाने गाए हैं, वो कन्नड़ा में हैं. जब भी मैं कर्नाटक में परफॉर्म करता हूं, तो बहुत सम्मान के साथ करता हूं. आपने मेरे साथ परिवार जैसा व्यवहार किया है. लेकिन मुझे ये अच्छा नहीं लगा, जब वहां एक लड़के ने मुझसे कन्नड़ा में गाने के लिए कहा. मैं उसकी उम्र से ज्यादा सालों से कन्नड़ा में गा रहा हूं. वो असभ्य और धमकी भरे लहजे में 'कन्नड़ा-कन्नड़ा' चिल्ला रहा था. पहलगाम हमले जैसी घटनाओं का कारण यही रवैया होता है. आप ये तो देखिए कि सामने कौन खड़ा है. मुझे कन्नड़ा लोग पसंद हैं, मैं आप सभी से प्यार करता हूं."

3 मई को सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करके भी इस मामले पर अपनी सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वहां चिल्ला-चिल्लाकर उन्हें कन्नड़ा में गाने के लिए धमकी देने की कोशिश कर रहे थे. ग़ौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी. सोनू निगम इसी हमले का जिक्र कर रहे थे. जिसकी वजह से उनपर FIR दर्ज हो गई.

वीडियो: 'इसीलिए होता है पहलगाम...', बीच कॉन्सर्ट में फैन पर भड़के सोनू निगम क्या बोल गए?