The Lallantop
Logo

अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर की ओमकारा के लिए विशाल भारद्वाज को क्या पापड़ बेलने पड़े?

उस समय विशाल भारद्वाज की ‘मकड़ी’ नहीं आई थी. इंडस्ट्री उन्हें एक म्यूज़िक कम्पोजर के तौर पर ही जानती थी.

Advertisement

विशाल भारद्वाज को उनकी शेक्सपीयर ट्रायलॉजी ‘मक़बूल’, ‘ओमकारा’ और ‘हैदर’ के लिए जाना जाता है. पर उन्होंने बहुत बाद में शेक्सपीयर के नाटकों को ढंग से जाना. वो मकड़ी फ़िल्म की रिसर्च कर रहे थे. उस दौरान किसी ने शेक्सपीयर पढ़ने की सलाह दी. विशाल ने मैकबेथ को शॉर्ट स्टोरी के फॉर्म में पढ़ा. उन्हें वो बहुत मसालेदार लगा. इससे पहले वो शेक्सपीयर को बोरिंग राइटर समझते थे. प्ले पढ़ने के बाद उन्होंने जापानी फिल्ममेकर अकीरा कुरोसावा की मैकबेथ पर बनी मूवी 'थ्रोन ऑफ ब्लड' देखी. तब जाकर उन्हें शेक्सपीयर के नाटकों की ताकत का अंदाज़ा हुआ. उसके बाद विशाल ने उनके प्लेज़ पर तीन-तीन फिल्में बनाईं, और सबकी सब मास्टरपीस. आज इन्हीं में से एक फ़िल्म 'ओमकारा' की मेकिंग से जुड़े कुछ किस्से आपसे साझा करेंगे. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement