जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘मुंबई सागा’ रिलीज़ हुई. इस फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. ‘मुंबई सागा’ में जॉन अब्राहम ने अमर्त्य और इमरान हाशमी ने विजय का रोल किया है. गायतोंडे का किरदार निभाया है अमोल गुप्ते और भाऊ के कैरेक्टर में दिखे हैं महेश मांजरेकर. काजल और अंजना के करने के लिए इस फिल्म में कुछ नहीं. देखिए वीडियो.