Nawazuddin Siddiqui इस वक्त अपनी फिल्म Costao का प्रोमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर भी खुलकर बात की. उनके अनुसार, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री रचनात्मकता के मामले में दिवालियेपन के दौर से गुज़र रही है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज़ से कॉन्टेंट चोरी करने का आरोप लगाया.
नवाज क्यों बोले, "बॉलीवुड इंडस्ट्री चोर है, कभी यहां से चोरी करते हैं, कभी वहां से"
Nawazuddin Siddiqui ने बॉलीवुड के धागे खोलते हुए लगाया चोरी का इल्जाम लगाया. साथ ही कहा कि इसी वजह से Anurag Kashyap जैसे लोग इंडस्ट्री छोड़कर जा रहे हैं.

‘कोस्ताओ’ के प्रमोशन के दौरान नवाज़ ने पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की परतें खोल दी. उन्होंने कहा,
“हमारी इंडस्ट्री में एक ही बात लगातार पांच साल तक दोहराई जाती है. फिर जब लोग ऊब जाते हैं, तो वो अंत में इसे जाने देते हैं. असल में इनसिक्योरिटी बहुत बढ़ गई है. उनको लगता है कि एक फॉर्मूला चल रहा है, तो उसे चला लो. घिसो इसको. उससे भी बुरी स्थिति ये है कि 2, 3, 4 सीक्वल होने लग गए हैं. जैसे बैंकरप्सी होती है, कहीं न कहीं वैसे ही यहां क्रिएटिवरप्सी हो गई है. कंगालियत है बहुत ही ज्यादा!”
नवाज़ ने बॉलीवुड पर सीधे-सीधे चोरी का इल्जाम लगाते हुए बातचीत में आगे कहा,
"शुरू से हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री चोर रही है. हमने गाने चोरी किए. स्टोरी चोरी की. अब जो चोर होता है, वो कहां से क्रिएटिव हो सकता है? हमने साउथ से चुराया. कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया. यहां तक कि कई कल्ट फिल्में जो हिट होती हैं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं. इसको इतना नॉर्मल कर दिया है कि चोरी है तो क्या हुआ! पहले तो वो लोग एक वीडियो देते थे, और कहते थे कि इस तरह की फिल्म बनाना चाहते हैं. वो उस फिल्म को देखते और उसकी नकल करके अपने यहां फिल्म बना देते. ऐसी इंडस्ट्री से आप और क्या उम्मीद रख सकते हैं? किस तरह के एक्टर्स आएंगे? वो भी ऐसे ही होंगे. इसलिए अनुराग कश्यप जैसे एक्टर और डायरेक्टर लोग काम करना बंद कर देते हैं. जो अच्छा काम करते थे."
नवाजुद्दीन सिद्दकी का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब उनकी हालिया रिलीज 'कॉस्ताओ' चर्चा में है. ये 90 के दशक के गोवा में पोस्टेड कस्टम ऑफिसर कोस्ताओ फर्नांडीस के जीवन पर आधारित है. किस तरह उन्होंने एक बड़े गोल्ड तस्करी गैंग को खत्म करने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था, फिल्म इस बारे में बात करती है. सेजल शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नवाज ने कोस्ताओ का रोल निभाया है. इस फिल्म में उनके अलावा प्रिया बापट, हुसैन दलाल और किशोर कुमार जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म 01 मई, 2025 को ही Zee5 पर रिलीज हो चुकी है.
वीडियो: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैन गुलशन देवैया उनसे किस बात से असहमत हैं ?