The Lallantop

मेट गाला में पहली बार पहुंचे शाहरुख खान क्या बोले?

Shahrukh Khan, Met Gala में पहुंचने वाले पहले बॉलीवुड मेल एक्टर बने. उन्होंने बताया कि डिज़ाइनर Sabyasachi Mukherjee ने उन्हें यहां आने के लिए मनाया.

post-main-image
शाहरुख खान ने कहा कि उनके बच्चे इस मेट गाला में उनके शामिल होने से बहुत ज़्यादा उत्साहित हैं.

Shahrukh Khan Met Gala 2025: Shahrukh Khan  का Met Gala में धमाकेदार डेब्यू हो चुका है. न्यूयॉर्क के Metropolitan Museum में हुए मेट गाला के रेड कार्पेट पर शाहरुख, डिज़ाइनर Sabyasachi के बनाए ब्लैक सूट में पहुंचे थे. जहां से उनके लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोगों को उनका अपीरियंस, उनका लुक भा गया है.

शाहरुख के ब्लैक आउटफिट से अलग उनकी पहनी हुई ज्वैलरी की खूब तारीफ हो रही है. उनके गले में लटका K लॉकेट लोगों का अटेंशन खींच ले गया. शाहरुख पहले बॉलीवुड मेल एक्टर हैं जिन्होंने मेट गाला में हिस्सा लिया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड में एक नया इतिहास बनाया है, इसपर क्या कहना चाहते हैं? तो शाहरुख बोले,

''मुझे इतिहास बनाने के बारे में तो कुछ नहीं पता, लेकिन हां, मैं यहां आकर थोड़ा सा नर्वस हूं. डिज़ाइन सब्यसांची ने ही मुझे मेट गाला में आने के लिए मनाया. मैंने बहुत ज़्यादा रेड कार्पेट अटेंड नहीं किया है, क्योंकि मैं बहुत शर्मिला हूं. तो यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.''

शाहरुख ने बताया अपने बच्चों की वजह से मेट गाला में आए

शाहरुख ने बताया कि उनके बच्चे मेट गाला में उनके डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित थे. शाहरुख बोले,

''मेरे लिए सबसे ज़्यादा उत्साहित करने वाली बात ये है कि मेरे छोटे बच्चे हैं, वो मेरे मेट गाला में आने को लेकर बहुत उत्साहित थे. मुझे नहीं लगा था कि मैं कभी भी अपने से इस इवेंट में आऊंगा. जब सब्यसांची ने मुझे अप्रोच किया तो मेरे बच्चे बहुत उत्साहित हो गए. वो एक्साइटेड हुए तो मुझे भी अच्छा लगने लगा.''

शाहरुख ने बताया कि उन्होंने सब्यसांची से कहा था कि वो मेट में सिर्फ सफेद या काला आउटफिट ही पहनेंगे. जिसके बाद सब्य ने उनका लॉन्ग सूट डिज़ाइन किया. जिसमें वो बहुत सहज महसूस कर रहे हैं. सब्यसांची ने कहा,

''शाहरुख खान दुनिया के सबसे फेमस इंसानों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. जब वो अपने होटल से बाहर आ रहे थे, तब भी भगदड़ जैसा माहौल हो गया था. जब रेड कार्पेट पर शाहरुख जैसी शख्सियत होती है तो हमारी कोशिश होती है कि वो शाहरुख खान ही लगें. मेरे हिसाब से किसी भी चीज़ का रिप्रेज़ेंटेशन बहुत ज़रूरी होता है. इसलिए हमने कोशिश की कि हम रेड गाला में शाहरुख को शाहरुख जैसा ही प्रेज़ेंट करें.''

ख़ैर, मेट गाला में इस बार कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी पहुंचे थे. इन सितारों के अलावा भी फैशन की इस सबसे बड़ी शाम में दुनिया भर से कई सितारे अपना जलवा बिखेरने पहुंचे थे. जिसनी ड्रेस और उनके लुक को लेकर चर्चा हो रही है.

वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है