Shahrukh Khan की फिल्म Jawan को लेकर हर दिन कुछ न कुछ आ रहा है. मगर इस प्रोजेक्ट के बारे में एक चीज़ तकरीबन कंफर्म मानी जा रही है. वो ये कि शाहरुख इसमें डबल रोल करने वाले हैं. अब इस मामले में एक नई खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि 'जवान' की कहानी Amitabh Bachchan और Kamal Haasan की फिल्म की कहानी से प्रेरित है.
'जवान' की कहानी, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म से इंस्पायर्ड है?
बताया जा रहा है कि 'आखिरी रास्ता' में अमिताभ की तरह शाहरुख खान भी 'जवान' में डबल रोल कर रहे हैं. वो बाप और बेटे, दोनों का रोल करेंगे.

बॉलीवुड हंगामा में फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा कि 'जवान' की कहानी बच्चन की 'आखिरी रास्ता' से ली गई है. 'आखिरी रास्ता' खुद कमल हासन की तमिल फिल्म 'ओरू कैधियिन डायरी' (Oru Kaidhiyin Diary) की रीमेक थी. इन दोनों ही फिल्मों में अमिताभ और कमल ने बाप और बेटे का डबल रोल किया था. उसी तरह इस फिल्म में शाहरुख बाप और बेटे के दोहरे किरदारों में नज़र आने वाले हैं. 'जवान' बदले की कहानी बताई जा रही है, जिसकी कई चीज़ें इन्हीं दो फिल्मों से प्रेरित बताई जा रही हैं.

एटली, कमल हासन के बड़े फैन हैं. इसलिए उन्होंने उनकी ओरिजिनल फिल्म को तो नहीं छेड़ा. मगर कहानी का कोर उनकी ही 'ओरू कैधियिन डायरी' से ली है. हालांकि ये उसकी रीमेक नहीं, बस इंस्पिरेशन भर है. फिल्म की कहानी आज के समय में, आज के दर्शकों की सेंसिब्लिटी के हिसाब से बनाई जा रही है. बेसिकली फिल्म का ट्रीटमेंट मॉडर्न रहने वाला है.

पिछले कुछ दिनों से 'जवान' से चीज़ें लीक हो रही थीं. कभी फोटो, तो कभी गाना. प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट कोर्ट गई. दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑर्डर दिया कि सभी प्लैटफॉर्म्स से 'जवान' के मटीरियल हटाए जाएं. वरना उसे कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा.
'जवान' को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. थलपति विजय के साथ 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी कॉमर्शियल सिनेमा बना चुके हैं. पहली बार हिंदी फिल्म बना रहे हैं. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. वो कुछ सीन्स के साथ एक गाने में भी दिखाई देंगी. संजय दत्त का 9-10 मिनट का गेस्ट अपीयरेंस कर रहे हैं. 'जवान' 2 जून को रिलीज़ होनी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख के फैन्स 'जवान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो पूरी दुनिया में करवाने की तैयारी कर रहे