Rishab Shetty को अपनी फिल्म Kantara के लिए नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हालांकि उसके बाद उनका एक इंटरव्यू बहुत वायरल हुआ. उसे देखने के बाद जनता दो धड़ों में बंट गई. ऋषभ ने कहा था कि बॉलीवुड इंडिया को गलत रोशनी में दिखाता है. इस पर कुछ लोगों ने उनकी बात के साथ क्षेमती दर्ज करवाई. वहीं कुछ का कहना था कि ऋषभ बेवजह नॉर्थ वर्सेज़ साउथ की बहस शुरू करना चाह रहे हैं. खैर हाल ही में तेलुगु एक्टर Nani ने ऋषभ के बयान पर बात की.
"बॉलीवुड इंडिया को बुरे ढंग से नहीं दिखाता", नानी ने ऋषभ शेट्टी के बयान पर क्या कहा?
Kantara वाले Rishab Shetty ने कहा था कि इंटरनेशनल इवेंट्स में Bollywood इंडिया की गलत छवि पेश करता है.

नानी ने इंडिया टुडे से कहा,
मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड इंडिया को गलत रोशनी में दिखाता है. मुझे लगता है कि ऋषभ ज़मीन से जुड़ी कहानियों की बात कर रहे थे. कुछ मौकों पर मुझे लगता है कि इमोशनल कहानी पर ध्यान देने की जगह टेक्नीक और फिल्ममेकिंग के स्टाइल को अहमियत दी जाती है. ऐसा कुछ ही फिल्मों में होता है. लेकिन हिंदी में कुछ कमाल की फिल्में बनी हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऋषभ का ऐसा कोई मतलब था. और पूरी बातचीत सुने बिना मैं इस मामले पर आगे कॉमेंट नहीं करना चाहता.
कुछ दिन पहले अरशद वारसी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा था. वहां उन्होंने कहा कि ‘कल्कि’ में प्रभास को जोकर की तरह दिखाया गया. इस पर बहुत हंगामा मचा. कई जगह मीडिया में छपा कि अरशद प्रभास को जोकर कह रहे हैं. एक इवेंट के दौरान नानी से भी इस बात पर रिएक्शन लिया गया. तब उन्होंने अरशद के लिए कहा कि उन्हें अपनी ज़िंदगी की सबसे ज़्यादा पब्लिसिटी इस बयान से मिल गई है. बाद में चलकर नानी ने अपने बयान पर अफसोस जताया. उनका कहना था कि उन्होंने पूरा इंटरव्यू नहीं देखा था, इसलिए उनके पास पूरा कॉन्टेक्स्ट नहीं था. इसी विवाद की वजह से उन्होंने जोड़ा कि उन्होंने ऋषभ का पूरा इंटरव्यू नहीं देखा है.
बहरहाल ऋषभ ने MetroSaga नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था,
इंडियन फिल्में खासतौर पर बॉलीवुड इंडिया को नेगेटिव ढंग से दिखाता है. ये कथित आर्ट फिल्में इंटरनेशनल इवेंट्स में दिखाई जाती हैं और उन्हें अटेंशन भी मिलता है. मेरे लिए मेरा देश, मेरा राज्य और मेरी भाषा गर्व करने का विषय हैं. मेरा मानना है कि उन्हें दुनिया के सामने पॉज़िटिव लाइट में दिखाया जाए, और मैं यही करना चाहता हूं.
बता दें कि ऋषभ ‘कांतारा’ की प्रीक्वल फिल्म पर काम कर रहे हैं. वहीं नानी की फिल्म ‘सरिपोदा शनिवारम’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को अछके रिव्यूज़ मिल रहे हैं, और यही फिल्म के कलेक्शन में भी नज़र आ रहा है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर करीब 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
वीडियो: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा:चैप्टर 1' में जूनियर एनटीआर भी होेंगे