भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. Pahalgam Terrorist Attack के बाद भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के आबादी वाले इलाकों में ड्रोन बरसाने शुरू कर दिए. भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ इसका मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि जवाबी हमला करते हुए लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह कर दिया. इसके अलावा रावलपिंडी, सियालकोट और कराची जैसे शहरों में भी भारतीय सेना ने ड्रोन बरसाए.
वो 5 धाकड़ फिल्में जहां एयर फोर्स ने दुश्मन को घर में घुसकर मारा!
इस लिस्ट में टॉम क्रूज़ की ऐसी फिल्म शामिल है जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को थर्रा कर रख दिया था.

इस दौरान इंडियन एयर फोर्स ने जो कर दिखाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. लोग एयर फोर्स के बारे में पढ़ रहे हैं. Maneuver और Dogfight जैसे शब्दों से परिचित हो रहे हैं. हम आपको एयर फोर्स पर बनी कुछ तगड़ी फिल्मों के बारे में बताएंगे. ये वो फिल्में हैं जिन्होंने सिनेमा में कुछ जोड़ा, लोगों की समझ में इज़ाफ़ा किया, अपने जॉनरा की फिल्मों को आगे लेकर गईं. एयर फोर्स के टेक्निकल पहलू से लेकर पायलट्स के निजीव जीवन को एक नई और ज़रूरी रोशनी में दिखाया.
#1. टॉप गन सीरीज़
डायरेक्टर: टोनी स्कॉट & जोसेफ कोसींस्की
कास्ट: टॉम क्रूज़, माइल्स टेलर, ग्लेन पॉवेल
साल 1986 में आई ‘टॉप गन’ एक क्रांतिकारी किस्म की फिल्म थी. ये पूरी तरह से एक कमर्शियल फिल्म थी. लेकिन इस फिल्म ने सिनेमा एयर फोर्स को कवर किए जाने के तरीके को हमेशा के लिए बदल दिया. जेट्स जब आसमान को चीरकर निकलते हैं, हवा में गायब हो जाते हैं, फिल्म ने इस सब को ऐसे कैप्चर किया कि रोंगटे खड़े हो जाएं. ये इफेक्ट पैदा करने में साउंड का भी उतना ही बड़ा क्रेडिट है. फिल्म में टॉम क्रूज ने पीट मिशेल नाम के नवल एविएटर का रोल किया. वो अपने सीनियर्स के ऑर्डर को नज़रअंदाज़ करता है. अपनी धुन में रहता है. कुछ लोगों को घमंडी भी लगता है. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि हवा में कोई पीट मैवरिक मिशेल का हाथ नहीं पकड़ सकता.
‘टॉप गन’ को भले ही मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा पीटा. साल 2022 में फिल्म का सीक्वल ‘टॉप गन: मैवरिक’ रिलीज़ हुआ. फिल्म में प्लेन की डॉगफाइट्स के ऐसे सीक्वेंस थे कि आपको किसी सम्मोहन पाश में बांधकर रख लें. बड़े परदे पर ‘टॉप गन: मैवरिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, एक अनुभव था जिसे बार-बार जीने का लालच उठता है.
‘टॉप गन’ को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं. वहीं ‘टॉप गन: मैवरिक’ के लिए जियो हॉटस्टार की गली मुड़ना होगा.
#2. डनकर्क
डायरेक्टर: क्रिस्टोफर नोलन
कास्ट: टॉम हार्डी, किलियन मर्फी
डायरेक्टर क्वेंटिन टैरंटिनो कहते हैं कि ये उनकी फेवरेट क्रिस्टोफर नोलन फिल्म है. स्टोरीटेलिंग और तकनीक के स्तर पर ये फिल्म सिनेमा को दो कदम आगे लेकर गई. नोलन ने नॉन-लीनियर ढंग से अपनी फिल्म शुरू की. यानी एक ऐसी कहानी जो सीधी रेखा पर नहीं चलती. इसके बावजूद अंत में उसे इस तरह समेटा कि वो आपको बांधकर रखती है, उसका इमोशन आपको हिट करता है. टेक्निकल स्तर पर फिल्म में किस तरह का काम हुआ था, उसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा लीजिए कि इसने बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग जैसी केटेगरीज़ में ऑस्कर अवॉर्ड जीता.
जल, थल और वायु सेना ने मिलकर किस तरह तीन लाख सैनिकों को डनकर्क हार्बर से निकाला, ये फिल्म उसी संघर्ष की कहानी बताती है. ‘डनकर्क’ को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
#3. गुड किल
डायरेक्टर: एंड्रयू निकोल
कास्ट: इथन हॉक, जेनवरी जोंस
मेजर टॉम इगन एयर फोर्स का ऑफिसर है. लेकिन उसका पूरा परिचय नहीं, बल्कि एक पहलू है. नौकरी को ईमानदारी से निभाने के साथ-साथ टॉम एक फैमिली मैन भी है. अपने परिवार को पूरा समय देने की कोशिश करता है. कुलमिलाकर उसका दिल सही जगह पर है. उसे अफगानिस्तान में एक असाइनमेंट दिया जाता है. टॉम और उसके स्क्वॉड को कुछ लोकेशन पर बमबारी करनी होती है. शुरू में ये काम नॉर्मल प्रतीत होता है. लेकिन धीरे-धीरे उसके टारगेट बदलने लगते हैं. ऐसे में वो अपने काम की नैतिकता पर सवाल उठाने लगता है. उसकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ने लगता है. वो इससे कैसे डील करता है, यही फिल्म की कहानी है. ‘गुड किल’ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
#4. द टस्केगी एयरमेन
डायरेक्टर: रॉबर्ट मार्कोविट्ज
कास्ट: लॉरेंस फिशबर्न, एलेन पेन
वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म. ये अमेरिकी एयर फोर्स के ऐसे ग्रुप की कहानी थी जिनकी लड़ाई सिर्फ आसमान में ही नहीं थी. अफ्रीकी-अमेरिकी पायलट्स का ये ग्रुप फोर्स में निरंतर हो रहे नस्लभेद से लड़ रहा था. इस लड़ाई से उभरकर निकले, दिखाया कि इस दुनिया में उनकी भी उतनी ही जगह है जितनी किसी श्वेत इंसान की है, और द्वितीय विश्वयुद्ध में दुश्मन को लोहे के चने चबवा दिए.
#5. बैटल ऑफ ब्रिटेन
डायरेक्टर: गाय हैमिल्टन
कास्ट: हैरी एंड्रयूज़, ट्रेवर हावर्ड
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश और जर्मन एयर फोर्स के बीच हुआ युद्ध. ये इतिहास का ऐसा पहला युद्ध था जिसे पूरी तरह से हवा में ही लड़ा गया. जर्मन एयर फोर्स ने ब्रिटेन पर हवाई हमला किया. वो ब्रिटेन की नींव कमज़ोर कर के उस पर कब्ज़ा करना चाहता था. लेकिन ब्रिटिश एयर फोर्स ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया और जर्मन फोर्स को रोक दिया. साल 1969 में आई ब्रिटिश फिल्म उसी युद्ध पर आधारित थी.
वीडियो: खर्चा-पानी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक्स में उछाल क्यों?