India-Pakistan के बीच चल रही तना-तनी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. 08 मई की रात बॉर्डर और उसके आस-पास काफी हलचल रही. पूरे देश में इस कार्रवाई को लेकर बातें हो रही हैं. खासकर सेंसटिव एरिया में रह रहे लोगों के लिए पूरा देश चिंतित है. इसी बीच Stand-up comedian Samay Raina ने बताया कि बीती रात उनके पिता ने उन्हें फोन करके जम्मू का आंखों देखा हाल सुनाया और किसी भी तरह की चिंता ना करने को कहा.
समय रैना का परिवार जम्मू में रहता है. जहां इस वक्त काफी तनाव है. समय, मुंबई में रहते हैं. 08 मई की रात जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकाउट किया गया था. पाकिस्तान लगातार इन इलाकों पर अटैक करने की कोशिश कर रहा था. अब समय ने एक पोस्ट करके बताया कि उनके पिता ने बीती रात उन्हें फोन किया और कहा कि सबकुछ कंट्रोल में है. चिंता की कोई बात नहीं.
''मेरे पिता ने आज रात जम्मू से मुझे फोन किया, गुड नाइट कहने के लिए. उनकी आवाज़ नियमित और शांत थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चिंता ना करूं और सो जाऊं. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों के कंट्रोल में सारी चीज़ें हैं. उनकी शांत आवाज़ ने मेरे दिमाग में चल रहे बहुत सारे विचारों पर लगाम लगा दिया. उनसे बात करने के बाद मैंने मेरे मुंबई वाले घर की लाइटें बंद की, खिड़की पर गया और पर्दे लगा दिए.''
समय ने लिखा,
''मेरी खिड़की के बाहर, मेरे पड़ोसी के घर की लाइटें अभी भी जली हुई थीं. मैं उन्हें थोड़ा-थोड़ा जानता था. यहां ऐसा ही हाल है. मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या उसका परिवार भी जम्मू में है? या शायद पठानकोट में? या फिर वो किसी बहादुर सैनिक का बेटा है, जो आज रात सो नहीं पाएगा, क्योंकि उसे मोर्चे पर तैनात अपने पिता से सुबह आने वाले कॉल का इंतज़ार है.''
समय रैना का पोस्ट
Advertisement
समय ने आगे लिखा,
''मैं उन सभी जवानों और सैनिकों का और उनके परिवार वालों का सम्मान करता हूं, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए बहुत से बलिदान दिए हैं. गुड नाइट, जय हिंद.''
समय ने अपने एक और पोस्ट में लिखा,
''जम्मू में रहने वाले सभी लोगों के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं. आप सभी भारतीय सेना पर भरोसा रखिए और चैन से अपनी नींद पूरी कीजिए. जय हिंद.''
समय रैना की इंस्टा स्टोरी
समय रैना की बात करें तो बीते दिनों India’s Got Latent विवाद की वजह से उनका नाम चर्चा में रहा. यू-ट्यूबर Ranveer Allahbadia की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद समय ने शो से जुड़े 18 वीडियोज़ डिलीट कर दिए थे. इस मामले में अभी शो के जजों से पूछताछ जारी है.
वीडियो: फिर से विवादों में समय रैना का वीडियो, सुप्रीम कोर्ट नाराज