The Lallantop

अजय देवगन की 'भोला' को तीसरे-चौथे दिन की कमाई ने डूबने से बचा लिया

शनिवार को 'भोला' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 63 प्रतिशत का जंप था.

post-main-image
शनिवार की कमाई को 'भोला' रविवार को बरकार रखने में सफल रही

अजय देवगन की 'भोला' 30 मार्च को रिलीज हुई थी. इसका प्रमोशन भी जोरदार हुआ. इससे काफ़ी उम्मीदें भी थीं. पर टिकट खिड़की पर इसे उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली. पहले दिन रामनवमी की छुट्टी के बावजूद फिल्म 11.20 करोड़ ही कमा सकी. दूसरे दिन की कमाई रही 7.40 करोड़ रुपए. शनिवार को फिल्म थोड़ा बेटर हुई और 12.10 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने नेट 13.75 करोड़ रुपए कमाए.

चूंकि 'भोला' पहले दिन ही सिर्फ 11.20 करोड़ कमा सकी, इसलिए दूसरे दिन कलेक्शन मीटर चढ़ना थोड़ा मुश्किल था. कारण ये कि गुरुवार को रामनवमी की छुट्टी के बाद शुक्रवार को वर्किंग डे था. इसी दिन IPL 2023 चालू हो गया. रमज़ान भी चल रहा है. कहने का मतलब है, सिनेमा देखने वाली एक बड़ी ऑडियंस थिएटर्स से दूर चल रही है. इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कमज़ोर रही. पिक्चर को अगर सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचना था, तो कलेक्शन शनिवार को बढ़ने की दरकार थी. ऐसा हुआ भी. तीसरे दिन पिक्चर ने अपने पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. नेट कलेक्शन रहा 12.10 करोड़. 20 से 30 परसेंट का जंप भी बढ़िया माना जाता है. यहां तो अपने पिछले दिन की तुलना में 'भोला' ने 63 परसेंट का जंप लिया. अब फिल्म इतना तगड़ा जंप मार चुकी थी. इसलिए रविवार को इसके शनिवार वाले कलेक्शन के आसपास ही रहने की उम्मीद थी. संडे को पिक्चर ने 15 परसेंट की छलांक लगाते हुए 13.75 का नेट बिजनेस किया. यानी अपने पहले वीकेंड में पिक्चर ने 44.45 करोड़ का कलेक्शन किया.

पहले चार दिन का नेट कलेक्शन: 44.45 करोड़

- गुरुवार 11.20 करोड़

- शुक्रवार 7.40 करोड़ (34%  ड्रॉप)

- शनिवार 12.10 करोड़ (63% जंप)

- रविवार 13.75 करोड़ (15% जंप)

चूंकि सोमवार को सभी का वर्किंग डे होता है. इसमें कोई शक नहीं कि 'भोला' का कलेक्शन पांचवें दिन यानी सोमवार को गिरेगा, जो कि हर पिक्चर के साथ होता है. आईपीएल का नुकसान भी फिल्म को उठाना पड़ रहा है. अमूमन वर्किंग डे पर भी जिन्हें फिल्म देखनी होती है, ऑफिस से आने के बाद देखते हैं. अब ऑफिस से आने के बाद उनके पास मनोरंजन के लिए आईपीएल है, जो कि बिल्कुल फ्री है. देखते हैं फिल्म सोमवार को कितना ड्रॉप लेती है. अगर पिक्चर 7 से 8 करोड़ भी कमा लेती है, तो इसके पिछले दिनों की परफॉर्मेंस के अनुसार ये अच्छा नंबर होगा.

'भोला' के पास बेनेफिट ये है कि अभी उसके लिए मामला खुला खेल फर्रुखाबादी है. रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' थिएटर्स से उतरने लगी है. 'मिसेज़ चैटर्जी वर्सज़ नॉर्वे' से अजय देवगन की फिल्म को कुछ खास खतरा है नहीं. तेलुगु फिल्म 'दसरा' का हिंदी वर्ज़न टिकट खिड़की पर स्ट्रगल कर रहा है. पहले तीन दिन इसका कलेक्शन सिर्फ 1.60 करोड़ रहा था. अब सीधे ईद के मौके पर कोई बड़ी पिक्चर, 'किसी का भाई किसी की जान' आ रही है. मगर इसमें भी तीन सप्ताह का टाइम बाकी है. अब आगे ‘भोला’ कि स् रफ्तार से बढ़ेगी, ये मंडे टेस्ट के बाद पता चलेगा.

'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है. इसमें अजय देवगन के साथ तबू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स ने काम किया. फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ इस फिल्म को डायरेक्ट भी अजय देवगन ने ही किया है. 

वीडियो: अजय देवगन की 'भोला', ओपनिंग के मामले में 'पठान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद तीसरी बड़ी फिल्म बनी