The Lallantop

अक्षय कुमार- परेश रावल विवाद पर बोले 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर- अक्षय का केस करना जायज

परेश रावल ने कहा था कि उन्होंने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की बात डायरेक्टर प्रियदर्शन को बताई थी. मगर प्रियदर्शन का कहना है कि उनकी परेश से ऐसी कोई बात नहीं हुई.

post-main-image
प्रियदर्शन ने परेश रावल पर अक्षय कुमार के मुकदमे को बिल्कुल नैचुरल बताया है.

Paresh Rawal ने जैसे ही Hera Pheri 3 छोड़ी, चारों तरफ बवाल मच गया. इतना कि लोग उनकी गैर-मौजूदगी में इस फिल्म को बंद करने की मांग करने लगे. ये देखकर Akshay Kumar की प्रोडक्शन कंपनी Cape Of Good Films ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा चिपका दिया. मेकर्स का कहना है कि परेश के इस अनप्रोफेशनल बर्ताव से फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा है. इसलिए अब उन्हें ही इसकी भरपाई भी करनी होगी. मामला काफी गर्म है. अब तक इस मसले पर सिर्फ परेश रावल का पक्ष सामने आया था. मगर अब फिल्म के डायरेक्टर Priyadarshan ने अपने साइड की कहानी बताई है.

प्रियदर्शन ने ही साल 2000 में आई 'हेरा फेरी' को डायरेक्ट किया था. वो 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी' का हिस्सा नहीं थे. इस सीक्वल को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था. अब 'हेरा फेरी 3' के लिए प्रियदर्शन की दोबारा वापसी हुई है. परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने पर बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा,

"मुझे कोई आइडिया नहीं कि ये क्या हुआ है. उनका जाना मेरे लिए भी वाकई झटका देने वाला है. मैं आपको बस इतना कह सकता हूं कि मुझे दुख पहुंचा है!"

प्रियदर्शन ने आगे बताया,

"मैंने तीसरे पार्ट की शुरुआत कर दी थी. मगर फिर अचानक वो (परेश) पीछे हट गए. उन्होंने मुझे कोई वजह भी नहीं बताई. मैं दुखी हूं. परेश मेरे परिवार की तरह थे. मगर वो मुझे ऐसा करने की कोई ठोस वजह नहीं दे रहे. बिना मेरी बात सुने ही उन्होंने कह दिया कि उन्हें मुझसे कोई शिकायत नहीं, वो मेरी इज्ज़त करते हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं. लेकिन सच कहूं, तो मुझे इससे बहुत तकलीफ हुई है. मुझे नहीं पता इसके पीछे क्या कॉन्सपिरेसी चल रही होगी!"

ऐसे भी खबरें चल रही हैं कि अक्षय और परेश का कोई मनमुटाव हुआ है. जिसकी वजह से परेश ने ये पिक्चर छोड़ दी है. इस पर प्रियदर्शन ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनके अनुसार, परेश, अक्षय और उन्होंने कुछ दिन पहले ही 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी की है. मगर उसके सेट पर तो उन्हें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. प्रियदर्शन के अनुसार, परेश ने उनसे कहा था कि उन्हें ‘हेरा फेरी’ का सीक्वल पसंद नहीं आया था. इसलिए वो तीसरे पार्ट को शानदार बनाएंगे. ऐसे में उनका बिना कोई वाजिब कारण दिए फिल्म से निकल जाना प्रियदर्शन को और भी ज्यादा परेशान कर रहा है.

प्रियदर्शन ने लगभग शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनाई हैं. लेकिन उन्हें कभी इस तरह के एक्सपीरियन्स का सामना नहीं करना पड़ा. खासकर ऐसे व्यक्ति से, जिनके वो इतना करीब रहे हों. प्रियदर्शन ने बताया कि उन्होंने परेश से बात करने की कोशिश की थी. मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया. जबकि परेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रियदर्शन ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. उन्होंने ये भी कहा कि अक्षय का परेश पर मुकदमा करना बिल्कुल जायज है. प्रियदर्शन कहते हैं- 

“मेरे पास खोने को कुछ नहीं है. लेकिन अक्षय ने इस फिल्म पर पैसे लगाए थे. शायद यही वजह है कि वो ये एक्शन ले रहे हैं!”

दरअसल, अक्षय कुमार शुरुआत में ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं थे. उनके फिरोज नाडियाडवाला से आपसी मतभेद से चल रहे थे. इसलिए फिल्म अनाउंसमेंट के बावजूद उन्होंने इस फिल्म से दूरी बनाए रखी. हालांकि बाद में उन्होंने नाडियाडवाला से इस फिल्म के राइट्स खरीदे. इसके लिए उन्होंने काफी पैसे भी खर्च किए. अक्षय ही प्रियदर्शन को ऑनबोर्ड लाए. जब लगा कि फाइनली ये फिल्म बनने जा रही है, ठीक तभी परेश ने ये फिल्म छोड़ दी. यही वजह है कि अब अक्षय की कंपनी ने परेश के खिलाफ 25 करोड़ रुपए का मुकदमा दर्ज करवाया है.  

वीडियो: परेश रावल ने 'फिर हेरा फेरी' में बता दी कमी, बोले- 'माफ कर देना बराबर नहीं बनी...'