एक्टर Ayush Sharma ने Salman Khan की बहन Arpita से शादी की. अर्पिता, फिल्म फैमिली का हिस्सा होने के अलावा किसी तरीके से फिल्मों से नहीं जुड़ीं. मगर उन्हें आए दिनों ट्रोल किया जाता है. कभी उनके वज़न का मज़ाक बनता है, तो कभी उनके रंग का. अब इस ट्रोलिंग पर उनके पति आयुष शर्मा ने बात की है.
वज़न और रंग को लेकर अर्पिता की ट्रोलिंग पर क्या बोले उनके पति आयुष शर्मा?
अर्पिता, सलमान खान की बहन हैं. आयुष शर्मा के साथ 2014 में उनकी शादी हुई थी.

आयुष ने सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म 'लवयात्री' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. आखिरी बार वो सलमान के साथ ही फिल्म 'अंतिम' में नज़र आए थे. हाल ही में आयुष Tedx प्लैटफॉर्म पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अर्पिता के वज़न और रंग का मज़ाक उड़ाए जाने के मसले पर बात की. उन्होंने कहा-
''मेरी पत्नी को लगातार ओवरवेट होने के लिए ट्रोल किया जाता है. वो हमेशा लोगों के निशाने पर रहती हैं. क्योंकि एक सेलेब्रिटी होने के नाते उन्हें मोटा नहीं होना चाहिए. उन्हें एक खास तरीके से ड्रेस अप होना चाहिए. और उनका रंग डार्क है. जब भी उनकी कोई पिक्चर सोशल मीडिया पर आती है, उन्हें ये बात याद दिलाई जाती है.''
आयुष कहते हैं कि अब खूबसूरती का पैमाना अच्छा इंसान होना नहीं रह गया. बल्कि अच्छा दिखना है. अपनी बात में वो आगे जोड़ते हैं-
''आपको ये स्वीकार करना पड़ता है कि खूबसूरती भीतरी चीज़ नहीं रह गई. कोई ये नहीं जानना चाहता कि आप अच्छे इंसान है या नहीं. लोग बस आपकी बाहरी सुंदरता देखना चाहते हैं. मगर मुझे मेरी पत्नी पर गर्व है कि वो जैसी हैं, उसके साथ कंफर्टेबल हैं. वो भी इस बात पर प्राउड फील करती हैं. वो मुझे कहती हैं कि 'मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं. मैंने कुछ नहीं किया है. न ही मैं कभी कैमरे के सामने जाऊंगी. इसलिए मैं वही रहूंगी, जो मैं हूं. मैं अपनी लाइफ वैसे ही जिऊंगी, जैसे मैं चाहती हूं'.''
आयुष शर्मा और अर्पिता ने 18 नवंबर, 2014 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. बेटा आहिल और बिटिया आयत. अभी हाल ही में दोनों ने अपने यहां पर ईद पार्टी रखी थी. यहां आमिर खान, तबू, प्रीति ज़िंटा, कार्तिक आर्यन से लेकर फिल्म बिरादरी के तमाम लोग देखे गए. यहां से भी अर्पिता और आयुष की जो फोटो आईं, उस पर लोगों ने वही हरकत की, जिसके बारे में आयुष बात कर रहे हैं.
खैर, आयुष शर्मा आने वाले दिनों में 'रुस्लान' नाम की एक्शन-थ्रिलर में दिखाई देने वाले हैं. सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ 'रुस्लान' का टीज़र रिलीज़ किया गया. कात्यायन शिवपुरी डायरेक्टेड इस फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक नहीं बताई गई है.
वीडियो: अर्पिता खान ने कहा, 'कम से कम बच्चे को तो बख्श दो