The Lallantop

पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

Amritsar Liquor Death: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
post-main-image
प्रभावित परिवारों से मिलती डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी. (फोटो- आजतक)
author-image
कमलजीत संधू

पंजाब के अमृतसर (Amritsar Liquor Death) में ज़हरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई. छह लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. ये सभी मौतें अमृतसर के मजीठा (Amritsar Majitha) के कुछ गांवों में हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दावा है कि ये सभी ज़हरीली शराब बनाने और सप्लाई करने वाले रैकेट में शामिल हैं.

Advertisement

SSP अमृतसर (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि करते हुए इंडिया टुडे को बताया,

अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, छह लोगों को हालत गंभीर है. उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जान गंवाने वाले अमृतसर के थेरवाल, मर्री, पातालपुरी और भंगाली गांवों के रहने वाले हैं. ये चारों गांव मजीठिया विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. 

Advertisement

वहीं, पुलिस ने नकली शराब का रैकेट चलाने वालों पर बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंत सिंह और निंदर कौर के तौर पर हुई है. पुलिस का दावा है कि पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह है. यही शराब सप्लाई का मास्टरमाइंड भी है. 

पुलिस ने पूरे नकली शराब नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है. SSP अमृतसर मनिंदर सिंह ने कहा, 

Advertisement

हमें सोमवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. हमने तुरंत कार्रवाई की और चार लोगों को हिरासत में लिया. हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया. हमने उससे पूछताछ की और सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया. हमने उसे भी हिरासत में लिया है. 

उन्होंने आगे कहा, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसने यह शराब किन-किन कंपनियों से खरीदी है. हमें पंजाब सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. छापेमारी जारी है. सख्त धाराओं के तहत दो FIR दर्ज की गई हैं.” 

SSP सिंह ने आगे बताया कि प्रशासन के लोग और पुलिस घर-घर जाकर पता लगा रही है कि किसने नकली शराब पी है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं, अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी प्रभावित परिवारों से मिल रही हैं और पूरे मामले की निगरानी की जा रही है.

वीडियो: कोहली की 5 बड़ी पारियां जिसने 'किंग' बना दिया

Advertisement