The Lallantop

जावेद अख्तर बोले, "ED, CBI, इनकम टैक्स फाइलें खुलने की डर से देश के मुद्दों पर नहीं बोलते स्टार्स"

जावेद अख्तर ने कपिल सिब्बल से बातचीत में बताया क्यों टॉप बॉलीवुड एक्टर्स सिस्टम के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाते.

post-main-image
शाहरुख, सलमान, आमिर पर ये आरोप लंबे समय से लग रहे हैं कि वो मुखर होकर देश के राजनीतिक मसलों पर बात नहीं करते.

Javed Akhtar ने हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में एक तीखी टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के टॉप स्टार्स पर निशाना साधा है. उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े एक्टर्स राजनीतिक या सरकार से जुड़े मसलों पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं. बकौल जावेद अख़्तर वो ED, CBI, इनकम टैक्स रेड से डर कर कुछ नहीं बोलते. 

कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने ये सारी बातें कीं. इंडियन एक्टर्स के इस रवैये की तुलना उन्होंने हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से की. उन्होंने अमेरिकन एक्टर मेरिल स्ट्रीप की वो स्पीच याद की, जो उन्होंने 2017 के Golden Globe Awards में दी थी. स्ट्रीप ने बड़ी बेबाकी से यूएस प्रेसीडेंट डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ अपनी राय रखी थी. इस इंटरव्यू में जावेद अख़्तर से पूछा गया कि आज एक्टर्स सिस्टम के खिलाफ आवाज़ क्यों नहीं उठाते? पहले तो ये होता था. इस पर जावेद ने कहा-

"मेरिल स्ट्रीप ने ऑस्कर्स में खड़े होकर इतना बड़ा बयान दिया. यूएस गवर्नमेंट के खिलाफ़ स्टेटमेंट दिया. लेकिन उस पर इनकम टैक्स की रेड नहीं हुई. तो यहां के एक्टर्स में रेड पड़ने की ये इनसिक्योरिटी सच में है या नहीं, मैं इस बहस में क्यों पड़ूं? मगर परसेप्शन तो यही है. अगर ये परसेप्शन, ये दहशत दिल में होगी, तो आदमी डरेगा. डरेगा कि भाई ईडी आ जाएगी. CBI आ जाएगी. इनकम टैक्स आ जाएगा. और हमारी फाइलें खोल देंगे और हमसे पूछताछ करेंगे."

जावेद अख़्तर ने आगे ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री समाज का अभिन्न अंग है. इंडस्ट्री के लोगों का किसी डर से न बोल पाने की बात पर जावेद ने आगे कहा-

“ये सारी प्रॉब्लम्स हैं और ये प्रॉब्लम्स फिल्म इंडस्ट्री की नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की हैं. देश की समस्याएं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग तो वही हैं ना. अलग-अलग काम कर रहे हैं. इस काम में ज़रा धूमधाम ज़्यादा हो जाती है. वरना सब अपनी अपनी नौकरियां कर रहे हैं. अपने अपने काम कर रहे हैं.”

जावेद अख़्तर ने कहा कि इंडस्ट्री के बाकी लोग ख़ामोशी को चुन रहे हैं, तो वो उन्हें दोष नहीं देंगे. क्योंकि-

“मैं उन चंद आवाज़ों में से एक हूं जो सिस्टम के खिलाफ उठती रही हैं. मगर मैं समझ सकता हूं कि जो नहीं बोल पा रहे, उसकी वजह क्या है.”

हर मसले पर अपनी राय बेबाकी के रखने वाले जावेद अख़्तर अब तक सैकड़ों फिल्में और गाने लिख चुके हैं. देश के दो सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री और पद्म भूषण, दोनों ही उन्हें दिए जा चुके हैं. पांच नेशनल अवॉर्ड भी उनके खाते में हैं. पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर्स के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी पर बात की थी. जावेद ने कहा कि वो इसके सख्त खिलाफ हैं. क्योंकि पाकिस्तान हर कुछ दिनों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमले करता रहता है. और हम उनके कलाकारों को अपने यहां काम करने की इजाज़त देते रहते हैं. ये रिश्ता एकतरफा तरीके से नहीं चल सकता. जिस पर पाकिस्तानी एक्टर बुशरा अंसारी ने जावेद को नसीर और बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह चुप रहने की नसीहत दी थी. 

वीडियो: जावेद अख्तर के 26/11 हमले पर पाकिस्तान में दिए बयान पर सेलेब्स ने कहा, घर आकर बेइज्ज़ती करके चले गए.