बीते साल खबर आई थी कि Aamir Khan अपना एक्टिंग ब्रेक तोड़ने वाले हैं. वो Zoya Akhtar के साथ एक फिल्म बनाएंगे. कुछ समय के बाद ये खबरें दब गईं. हालांकि अब बताया जा रहा है कि आमिर और ज़ोया जल्दी ही एक फिल्म बनाने वाले हैं. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ये स्लाइस ऑफ लाइफ किस्म की फिल्म होने वाली है. ये एक मिडल ऐज़्ड़ यानी अधेड़ उम्र के इंसान की कहानी होगी. ज़ोया की अधिकांश फिल्मों की तरह ये भी एक लाइट-हार्टेड ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट तैयार हो चुके हैं. बस उसे स्क्रीनप्ले की शक्ल देना बाकी है.
जिस डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में कुत्ते का रोल दिया था, उनकी अगली फिल्म करने जा रहे आमिर खान!
Aamir Khan और Zoya Akhtar लंबे समय से एक फिल्म प्लान कर रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि ज़ोया की फिल्म से ही आमिर अपना एक्टिंग ब्रेक तोड़ेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर को फिल्म का आइडिया पसंद आया है. लेकिन वो सिर्फ आइडिया के आधार पर हामी नहीं भरना चाहते. इसलिए उन्होंने ज़ोया को इसे डिवेलप करने को कहा है. आमिर ने एक सुझाव दिया है कि अगर ज़ोया किसी भी पॉइंट पर फंसती हैं तो वो आमिर की राइटिंग टीम से भी मदद ले सकती हैं. अगर बात बन जाती है तो आमिर और ज़ोया मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं.
ये पहला मौका नहीं होगा जब आमिर और ज़ोया किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे. आमिर ने ज़ोया की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में प्लूटो नाम के कुत्ते के लिए डब किया था. वही किरदार फिल्म का सूत्रधार भी होता है. ज़ोया ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो आमिर को लंबे वक्त से जानती हैं. यहां तक कि वो अपनी हर स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद आमिर को दिखाती हैं और उनसे राय लेती हैं. उन्होंने कहा कि आमिर को फिल्मों के कमर्शियल पक्ष की समझ है.
ज़ोया ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि ‘दिल धड़कने दो’ के लिए अनिल कपूर राज़ी नहीं हो रहे थे. वो एक साल तक उन्हें मनाने की कोशिश करती रहीं. उसके बाद आमिर खुद अनिल के घर गए. उनसे कहा कि आपको ये रोल करना ही होगा. जब तक अनिल कपूर नहीं माने, तब तक आमिर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. बता दें कि आमिर और ज़ोया की फिल्म को लेकर होने वाली चर्चा नई नहीं. बीते मार्च में आमिर को ज़ोया के दफ्तर से निकलते हुए देखा गया था. उसके बाद भी मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें चलीं कि दोनों साथ काम कर सकते हैं.
बाकी आमिर की बात करें तो वो फिलहाल ‘सितारे ज़मीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वो फिल्म क्रिसमस 2024 पर सिनेमाघरों में उतरने वाली है. उसके अलावा आमिर और राजकुमार संतोषी एक कॉमेडी फिल्म पर भी बातचीत कर रहे हैं. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बननेवाली ‘लाहौर 1947’ के प्रोड्यूसर आमिर खान ही हैं. ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल, शबाना आज़मी, प्रीति ज़िंटा और अभिमन्यु सिंह जैसे एक्टर्स लीड रोल्स में हैं. आमिर खुद भी फिल्म में कैमियो करने वाले हैं.
वीडियो: आमिर खान के 'कांग्रेस को सपोर्ट' करने वाले डीपफेक वीडियो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी