जाने-माने एक्टर Prakash Raj फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. वो हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखते हैं. रिसेंटली प्रकाश, 'दी लल्लनटॉप' के खास कार्यक्रम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए थे. जहां उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी पर तो बात की ही. बल्कि अपनी पॉलिटिकल जर्नी पर भी कई सारी बातें कहीं. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग जो ज़रूरी पॉलिटिकल मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठे रहते हैं, उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा.
आधा बॉलीवुड बिका हुआ है, आधा डरा हुआ है - प्रकाश राज
Prakash Raj ने कहा कि पॉलिटिकल मुद्दों पर चुप रहने वालों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा.

प्रकाश राज ने कहा कि सरकार अक्सर असहमतियों को दबाती है. इसलिए ये ज़रूरी है कि हमारे फिल्ममेकर्स सोच-समझकर सिनेमा बनाएं. साथ ही उसकी रिलीज़ के लिए लड़े भीं. प्रकाश ने कहा,
''कोई भी ताकतवर सरकार किसी भी तरह के डिस्कशन को या चर्चा को दबा देती है. दूसरी बात, कलाकारों के अंदर भी ये बात होनी चाहिए. उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि वो किस तरह की फिल्में बनाते हैं. वो फिल्म की रिलीज़ के लिए लड़ने को तैयार रहें.''
प्रकाश राज ने कहा,
''मेरे आधे कुलीग बिके हुए हैं, आधे डरे हुए हैं. क्योंकि उनके पास शक्ति ही नहीं है. मेरे एक बहुत करीबी मित्र हैं, जिन्होंने मुझे बताया था कि प्रकाश आप में दम है, आप बोल सकते हैं. मैं नहीं बोल पाता. मैंने उन्हें उसी वक्त कहा था कि मैं उनकी बात समझता हूं. लेकिन मैं उन्हें माफ नहीं कर सकता. क्योंकि भविष्य में जब इतिहास लिखा जाएगा तो उन लोगों को तो माफ कर दिया जाएगा जिन्होंने क्राइम किया है. मगर उन लोगों को माफ नहीं किया जाएगा, जो चुप थे. सभी की ज़िम्मेदारी है.''
प्रकाश राज ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि ज़्यादा मुखर होने की वजह से उन्हें इडंस्ट्री में कम काम मिल रहा है. उन्होंने कहा,
''वो लोग बस घबराते हैं. अगर वो हमारे साथ काम करेंगे तो उन्हें वो नहीं मिल पाएगा, जो वो चाहते हैं. हमेशा से ही ऐसा होता आया है. इस तरह का वातावरण आपको और मज़बूत बनाता है. ये आपको ताकत देता है कि आप कह सकें क्या सही है क्या गलत. तो हमें लड़ना होगा और अपनी आवाज़ उठानी होगी.''
जब उनसे पूछा गया कि इस वजह से क्या उनके हाथ से कोई प्रोजेक्ट चला गया है या उन्हें कम काम मिला है? तो बोले,
''ऐसा नहीं है कि आपको काम नहीं मिलता, बस बहुत ज़्यादा काम नहीं मिलता.''
ख़ैर, प्रकाश ने इसके अलावा अपनी पुरानी फिल्मों और को-स्टार्स पर भी बात की. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में सूर्या की रिलीज़ हुई फिल्म 'रेट्रो' में दिखाई दिए हैं. इसके अलावा वो जल्द ही विजय की Jana Nayagan और पवन कल्याण की They Call Him OG में दिखाई देने वाले हैं.
वीडियो: एक्टर प्रकाश राज को ED का समन, प्रणव ज्वेलर्स की 100 करोड़ रुपए की स्कीम से जुड़ा है मामला