सिंगर Mika Singh ने अपने हालिया इंटरव्यू में Shahrukh Khan और Ranveer Singh से जुड़ा मज़ेदार किस्सा सुनाया. मीका ने बताया कि रणवीर सिंह जब इंडस्ट्री में नए-नए आए थे, तब उन्हें अपनी हमर कार की डिक्की में बैठाकर Hrithik Roshan की बर्थ-डे पार्टी में ले गए थे.
जब मीका की गाड़ी शाहरुख खान चला रहे थे और रणवीर सिंह डिक्की में बैठे थे
Mika Singh ने बताया Hrithik Roshan की बर्थडे पार्टी से लौटने का किस्सा. जब उन्होंने Ranveer Singh को अपनी कार की डिक्की में बैठा दिया.

शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल को दिए इस इंटरव्यू में मीका ने पूरा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया,
"ऋतिक रोशन का जन्मदिन था. पार्टी में उन्होंने हम सबको बुलाया था. पूरी इंडस्ट्री उनकी पार्टी में मौजूद थी. पार्टी खत्म होते-होते सुबह के 6 बज गए. हम उनके घर से निकल गए. तब ऋतिक ने नई रॉल्स रॉयस कार खरीदी थी. लोग बहुत थे, तो हमने सोचा शाहरुख खान के बंगले पर चले जाते हैं. उनका घर मन्नत बुहत बड़ा है. सब वहां आराम से रह सकेंगे. बस प्लान बन गया. अब सब इस जुगाड़ में थे कि मन्नत तक कैसे पहुंचेंगे? मैंने कहा मेरी कार बड़ी है. गौरी खान, संजय कपूर और उनकी वाइफ़, मैं... सब बैठ पाएंगे. शाहरुख भाई ने पूछा गाड़ी चलाएगा कौन. मैंने कहा पाजी आप."
मीका ने बताया कि उनकी कार में सबके बैठने की व्यवस्था हो गई थी. मगर रणवीर सिंह रह गए. मीका आगे बताते हैं,
"जैसे ही हम सब गाड़ी में बैठे, रणवीर सिंह दौड़ता हुआ आया. पूछा मैं कहां बैठूंगा? मैंने कहा भाई तू डिक्की में बैठ. तू अभी न्यूकमर है. तब हम सब उसके सीनियर थे. अब वो हम सबका उस्ताद हो गया है. पर वो इतना स्वीट है कि वो सच में कार की डिक्की में बैठ गया. हम सब इसी तरह मन्नत पहुंचे. सुबह के 8 बज गए थे तब तक. फिर हम सबने साथ में एक सेल्फी ली."

इस इंटरव्यू में उन्होंने उस वाकए पर भी बात की जब शाहरुख खान ने उन्हें बाइक गिफ्ट करने का वादा किया था. मगर निभाया नहीं. मीका ने ये बात पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कही थी. उन्होंने कहा था,
"मुझे शाहरुख भाई ने कई तोहफ़े दिए हैं. मगर जब अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को उन्होंने बाइक दी, तब उन्होंने मुझे भी बाइक गिफ्ट करने का वादा किया था. चलो बाइक मत दो, साइकिल ही दे दो. मैं उसमें भी खुश हो जाऊंगा."
इस इंटरव्यू के पांच दिन बाद ही मीका आईफा अवॉर्ड में शाहरुख खान से मिले. यहां दोनों ने मीका के इस स्टेटमेंट पर चर्चा की. शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में मीका ने आईफा वाला ये वाकया सुनाया. उन्होंने कहा,
"मैं शाहरुख भाई से आईफा में मिला. उनकी मैनेजर पूजा बहुत अच्छी हैं. उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में शाहरुख खान से कहा- प्लीज़ इन्हें इनकी बाइक दे दीजिए."
# मीका ने शाहरुख खान को दी 50 लाख की अंगूठी
तोहफ़ों का जिक्र हुआ तो मीका ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान को 50 लाख लाख रुपए की अंगूठी दी थी. शाहरुख खान ने अगले दिन मीका को वो अंगूठी लौटाने के लिए कॉल किया. उन्होंने कहा कि ये बहुत महंगी है. इसे वापस ले लें. मगर मीका ने कहा कि ये उनका प्यार है और आखिरकार उन्हें अंगूठी रखने के लिए मना लिया. मीका ने शाहरुख के लिए कई गाने गाए हैं. इनमें 'रईस' का 'धिंगाना...' और 'हैप्पी न्यू ईयर' का 'नॉनसेंस की नाइट...' भी शामिल है.
वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?