रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) चर्चा में है. चर्चा का कारण थोड़ा अजीब भी है और चौंकाने वाला भी. ख़बर है कि WFI ने विमिंस टीम के विदेशी कोच एंड्रयू कुक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सीनियर ऑफिसर्स ने इसके पीछे तर्क दिया है कि कुक सिर्फ अपनी सैलरी के लिए काम करते थे, उन्हें भारतीय कुश्ती से लगाव नहीं था. WFI का कहना है कि अमेरिका के रहने वाले कुक ने सैलरी न मिलने के चलते स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के एक वेबिनार में भाग लेने से इनकार कर दिया था.
WFI के फैसले से चौंके कुक का कहना है कि उन्होंने सिर्फ सेशन का विषय बदलने की मांग की थी और SAI ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
# नहीं मिली थी सैलरी
मार्च में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद नेशनल कैंप टल गया था. इसके बाद कुक सिएटल स्थित अपने घर लौट गए थे. उनका दावा है कि कई बार याद दिलाने के बावजूद उन्हें मार्च, अप्रैल और मई की सैलरी नहीं मिली है. हाल ही में SAI ने कुक को अपने ऑनलाइन सेशंस में से एक में भाग लेने के लिए कहा था. WFI ने इस बारे में PTI से कहा कि कुक ने इस मांग के जवाब में कहा था कि जब तक उन्हें उनकी बकाया सैलरी नहीं मिल जाती, वह इसमें भाग नहीं लेंगे.
WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने PTI से कहा,
‘यह व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. यह दिखाता है कि कुक सिर्फ सैलरी के लिए काम करते हैं और उनमें भारतीय रेसलिंग के प्रति उत्साह नहीं है. SAI ऑफिशल्स ने हमें उनके इनकार करने वाले संदेशों के स्क्रीनशॉट दिखाए. इसके बाद हमने उनसे कहा कि वह सेशंस में भाग लें और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सैलरी क्लियर कर दी जाएगी.
इसके बाद उन्होंने कुछ सेशंस में भाग लिया, लेकिन हमें उनका व्यवहार पसंद नहीं आया. हमने रेसलर्स से पूछा कि क्या उनकी सच में जरूरत है. रेसलर्स ने हमसे कहा कि उनके बिना भी काम चल सकता है, इसलिए हमने उनकी सर्विस खत्म करने का फैसला किया.’
बताते चलें कि कुक का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त में खत्म होने वाला था. उन्हें हर महीने 4500 डॉलर मिलते थे. कुक ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए कहा कि उन्हें इसलिए निकाला गया, क्योंकि उन्होंने अपनी सैलरी की बात की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वेबिनार के दौरान उनसे अमेरिकी टीम सेलेक्शन पर बात करने के लिए कहा गया था. जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो उन्हें निकालने का फरमान सुना दिया गया.
साक्षी मलिक को हराकर ओलंपिक क्वालिफायर्स में एंट्री करने वाली सोनम मलिक के किस्से