The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan PM Shahbaz Shareef Ai...

ऑपरेशन सिंदूर: PM शरीफ के करीबी ने नेशनल टीवी पर बताया नूर खान एयरबेस अटैक का सच

9-10 मई की रात भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर दागी थी.

Advertisement
Pakistan
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. (इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
3 जुलाई 2025 (Published: 11:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के करीबी राणा सनाउल्लाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि जब भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागी तो पाकिस्तान के पास सोचने तक का समय नहीं था. राणा सनाउल्लाह पीएम शहबाज के स्पेशल असिस्टेंट हैं. उन्होंने बताया है कि भारत की तरफ से दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल के बाद पाकिस्तानी सेना के पास सिर्फ 30-35 सेकंड का समय था, यह तय करने के लिए कि मिसाइल परमाणु विस्फोटक से लैस है या नहीं.

उन्होंने कहा,

इंडिया ने जब ब्रह्मोस मिसाइल फायर की जो यहां नूर खान एयरबेस पर गिरी. पाकिस्तान की सरकार के पास सिर्फ 30-35 सेकेंड थे, यह एनालाइज़ करने में कि मिसाइल परमाणु विस्फोटक से लैस है या नहीं. यह अपने-आप में बहुत बड़ी बात थी. अगर यहां किसी को गलतफहमी हो जाती, और इधर कोई एक्शन हो जाता. और इसी सूरत में अगर वहां (भारत) एक्शन हो जाता, तो पूरी दुनिया एटमी जंग में चली जाती. और जो तबाही होती उसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते.

9-10 मई की रात भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस (चकलाला, रावलपिंडी) दागी थी. यह पाकिस्तान एयरफोर्स का एक अहम ठिकाना है. सनाउल्लाह ने स्वीकार किया कि इस घटना के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी मच गई और परमाणु युद्ध का खतरा गहराने लगा. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को परमाणु हथियारों को लेकर कभी कोई धमकी नहीं दी. जबकि पाकिस्तान से इस तरह के बयान गाहे बगाहे आ जाते हैं.

राणा के बयान से दो हफ्ते पहले, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने स्वीकार किया था कि भारत ने पाकिस्तान के दो महत्वपूर्ण एयरबेस पर हमला किया था.

राणा ने इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के लिए पाकिस्तान की तरफ से की गई नोबेल पुरस्कार की सिफारिश पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा,

ऐसी सूरत-ए-हाल  (परमाणु युद्ध की आशंका) में अगर डॉनल्ड ट्रंप ने यह किरदार निभाया. और पूरी दुनिया को इतने बड़े खतरे से बचाया है तो उस किरदार की तारीफ हुई है. उसका अलग से मूल्याकंन होना चाहिए. तो पाकिस्तान सरकार या पीएम शहबाज़ शरीफ ने नामज़द किया है.

हालांकि, भारत ने इस बात से इनकार किया है कि ट्रंप ने किसी भी तरह की सीज़फायर डील में कोई भूमिका निभाई थी.

वीडियो: 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के एयरबेस पर दागी गई थी ब्रह्मोस मिसाइल, सबूत मिले हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement