The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Celebrities Social Me...

पहले बैन, फिर वापसी और अब दोबारा आउट! भारत ने फिर बंद किए पाक सेलिब्रिटीज़ के सोशल अकाउंट

Pakistan Celebrities Social Media Account Ban: 2 जुलाई को कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर फिर से दिखने लगे थे. लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट करना शुरू कर दिया. लेकिन 3 जुलाई को इन पर दोबारा बैन लगा दिया गया.

Advertisement
Pakistan Celebrities Social Media Account Banned Again After They Got Accessible On 2 July
हानिया आमिर, फवाद खान जैसे बड़ी हस्तियों के नाम है शामिल. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
3 जुलाई 2025 (Updated: 3 जुलाई 2025, 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pahalgam Attack और Operation Sindoor के बाद भारत में पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज़ के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन (Pakistan Celebrities Social Media Account Ban) कर दिया गया था. लेकिन 2 जुलाई को पता चला कि इनमें से कइयों के सोशल मीडिया अकाउंट्स दोबारा बहाल कर दिए गए. लेकिन 3 जुलाई को एक बार फिर से पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ के अकाउंट्स बैन कर दिए गए हैं. इनमें पाकिस्तान के कई बड़े सेलिब्रिटीज़ के अकाउंट्स शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार 2 जुलाई को कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से दिखने लगे थे. इनमें हानिया आमिर, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, अहद रजा मीर, युमना जैदी, सबा कमर, मावरा होकेन और दानिश तैमूर सहित कई पाकिस्तानी हस्तियों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, हम टीवी, ARY डिजिटल और हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी फिर से दिखने लगे थे. 

इसके बाद Indian Cine Workers Association (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इन्हें तुरंत दोबारा बैन करने की अपील की. लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट करना शुरू कर दिया. लेकिन 3 जुलाई को इन पर दोबारा बैन लगा दिया गया. भारत में इन अकाउंट्स को खोला नहीं जा सकेगा. इन्हें सर्च करने पर लिखा आ रहा है, “भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है क्योंकि इसे बैन करने के मिले कानूनी अनुरोध का पालन किया गया है.”

इस मामले पर ख़बर लिखे जाने तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बैन की कार्रवाई पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमल में लाई गई थी. कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया पर भारत की पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई की आलोचना की थी. इसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था.

Pak Actors Account Ban
सर्च करने पर ये मैसेज आ रहा है. (स्क्रीनग्रैब)

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 25 लोगों की जान चली गई थी. 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा हमला था. हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रॉक्सी गुट द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.

हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया था. कड़े फैसले लेते हुए भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था. हमले के जवाब में भारत सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. 

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने इजरायल-हमास युद्धविराम को लेकर क्या बड़ा एलान कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement