The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mark Zuckerberg alleged stopped from entry donald trump office

ट्रंप की बैठक से बाहर किए गए जुकरबर्ग, सुरक्षा कारणों से रोक लगी, वॉइट हाउस ने वजह बताई है

Mark Zuckerberg का राजनीतिक रुझान बदलता रहा है. पहले वो लिबरल इमिग्रेशन पॉलिसी के पक्ष में थे. और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का समर्थन करते थे. लेकिन पिछले साल उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने Donald Trump के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) के एजेंडे का समर्थन किया था.

Advertisement
Mark Zuckerberg oval office white house donald trump
मार्क जुकरबर्ग ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल हुए थे. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
3 जुलाई 2025 (Published: 01:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेटा के सीईओ (Meta CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को कथित तौर पर वाइट हाउस में डॉनल्ड ट्रंप के ऑफिस (ओवल ऑफिस) जाने से रोक दिया गया. जुकरबर्ग सैन्य अधिकारियों के साथ रिपब्लिकन नेताओं की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. ‘ओवल ऑफिस’ (Oval House) वाइट हाउस (White House) में अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल वर्क प्लेस है. 

डेली मेल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मार्क जुकरबर्ग वायुसेना की अगली पीढ़ी के फाइटर जेट प्लेटफॉर्म पर चर्चा के लिए ओवल ऑफिस जा रहे थे. इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने उनको रोक दिया. ये घटना राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान की है.लेकिन इसकी तारीख स्पष्ट नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी को लेकर चिंतित थे क्योंकि उनके पास इस बैठक में भाग लेने के लिए आवश्यक सुरक्षा स्वीकृति नहीं थी. अधिकारियों ने उन्हें कमरे से बाहर जाने और ओवल ऑफिस के बाहर इंतजार करने को कहा ताकि बैठक जारी रह सके. बैठक में मौजूद अधिकारी ओवल ऑफिस में प्राइवेसी की कमी के चलते घबराए हुए थे.

वाइट हाउस की सफाई आई है

वाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने मार्क जुकरबर्ग को ओवल ऑफिस से बाहर निकालने के दावों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में गलत तरीके से रिपोर्टिंग हुई है. ओवल ऑफिस में जो हुआ, उसे ग़लत ढंग से प्रस्तुत किया गया.

सीनियर अधिकारी ने बताया कि जुकरबर्ग राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर उनका अभिवादन करने आए थे और इसके बाद राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक शुरू होने का इंतजार करने के लिए बाहर चले गए. उनकी बैठक, पायलटों की बैठक के बाद निर्धारित थी.

ये भी पढ़ें - B-52 से लेकर F-15 तक… अमेरिका ने भारत के करीब खड़ा किया जंगी बेड़ा, निशाने पर कौन?

मार्क जुकरबर्ग का राजनीतिक रुझान बदलता रहा है. पहले वो लिबरल इमिग्रेशन पॉलिसी के पक्ष में थे. और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का समर्थन करते थे. लेकिन पिछले साल उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) के एजेंडे का समर्थन किया था. मार्क जुकरबर्ग जनवरी में अरबपति जेफ बेजोस और एलन मस्क के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

वीडियो: अब रूस से कैसे लड़ेगा यूक्रेन? अमेरिका ने हथियारों की बड़े खेप रोक दी

Advertisement