The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nishikant Dubey Statement on UP CM Yogi Adityanath

'योगी आदित्यनाथ के लिए दिल्ली में जगह नहीं', निशिकांत दुबे के बयान से BJP में भूकंप आना तय है

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यह भी कहने की कोशिश की कि योगी आदित्यनाथ का अपना कोई वोटबेस नहीं है.

Advertisement
Nishikant Dubey
बाएं से दाहिने. यूपी के मुख्यमंंत्री आदित्यनाथ और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे. (Photo- PTI/ANI)
pic
सौरभ
3 जुलाई 2025 (Published: 04:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बयान दिया है. इसमें उन्होंने सीएम योगी के राजनीतिक भविष्य पर ही सवाल उठा दिया. निशिकांत यूट्यूबर प्रफुल्ल गर्ग के पॉडकास्ट पर इंटरव्यू दे रहे हैं. उनसे सवाल पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ पर उनका क्या सोचना है. इस पर निशिकांत ने जवाब दिया,

योगी आज मुख्यमंत्री हैं. और दिल्ली में जगह खाली नहीं है. 20-25 साल बाद क्या सिचुएशन होगी, किसी को पता नहीं है. 20 साल राजनीति में बड़ा समय होता है. तो इसलिए इस तरह के प्रश्न ना किसी के मन में हैं, ना किसी के मन में होने चाहिए.

निशिकांत से पूछा गया था कि मौजूदा राजनीतिक विमर्श पर, लेकिन उन्होंने जवाब दिया भविष्य को लेकर. अब कयास लग रहा है कि उन्होंने लगभग यह कहने की कोशिश की कि यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री का भविष्य अनिश्चित है. लेकिन बीजेपी सांसद सिर्फ इतने पर नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहने की कोशिश की कि योगी आदित्यनाथ का अपना कोई वोटबेस नहीं है. उन्होंने कहा,

2017 में जब योगी जी मुख्यमंत्री बने तो योगी के नाम पर लोगों ने वोट नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट दिया. आज भी जनता पीएम मोदी के नाम पर वोट कर रही है.

इंटरव्यूवर ने इस पर निशिकांत को टोकते हुए कहा कि योगी लोगों को पसंद तो आ रहे हैं. इस पर बीजेपी सांसद ने बहुत कुछ साफ-साफ कह दिया. बोले,

पसंद तो कई लोग आ रहे हैं. पसंद तो हिमंता बिस्वा सरमा भी आ रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस भी पसंद आ रहे हैं. पसंद की बात करें तो गृह मंत्री (अमित शाह) कितने पसंदीदा हैं, आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

हिमंता और देवेंद्र फडणवीस, योगी आदित्यनाथ की पीढ़ी के नेता हैं. ये वह पीढ़ी है जिनके कंधों पर बीजेपी का भविष्य टिका है. निशिकांत यहां यह बताते नजर आए कि ऐसा नहीं है कि योगी आदित्यनाथ इन नेताओं से ज्यादा लोकप्रिय हैं. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात जो निशिकांत ने कही, वो ये कि इन सब नेताओं से ज्यादा गृह मंत्री अमित शाह लोगों को पसंद हैं. आने वाले समय में उनकी बातों के और क्या-क्या मतलब निकाले जाएंगे, ये देखना बेशक दिलचस्प होने वाला है.

वीडियो: ‘117% बढ़े...’, निशिकांत दुबे ने मुस्लिम आबादी पर जो बताया, संसद में हंगामा तेज़ हो गया

Advertisement