अमेरिका में हिंदू मंदिर के खिलाफ 'हेट क्राइम', मंदिर परिसर पर चलाई गोलियां
Utah Radha Krishna Temple Attacked: अमेरिका के यूटा राज्य के स्पैनिश फोर्क में मौजूद इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में ये घटना घटी. इस्कॉन के मुताबिक़, रात के समय में मंदिर की इमारत और आस-पास के इलाक़ों में 20 से 30 गोलियां चलाई गईं.

अमेरिका के एक हिंदू मंदिर पर बार-बार हो रहे हमले को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. घटना की निंदा करते हुए अपील की है कि जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाए. जानकारी के मुताबिक़, मंदिर पर क़रीब 3 बार हमला किया गया. एक बार तो मंदिर पर 20 से 30 गोलियां चलाई गईं. जिससे मंदिर को काफ़ी नुक़सान हुआ.
अमेरिका के यूटा राज्य के स्पैनिश फोर्क में मौजूद इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में ये घटना घटी. ये मंदिर सालाना होली के सेलिब्रेशन के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. दो दशक पुराना ये मंदिर स्पैनिश फोर्क में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है.
भारत ने क्या कहा?सैनफ्रांसिस्को में मौजूद भारत के कॉन्सूलेट जनरल ने घटना की निंदा की है. उन्होंने समुदाय के साथ एकजुटता जताई और तुरंत कार्रवाई की अपील की. कॉन्सूलेट जनरल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा,
अब तक क्या पता चला?हम इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. कॉन्सूलेट सभी भक्तों और समुदाय को पूर्ण समर्थन देता है. स्थानीय अधिकारियों से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की अपील करता है.
मंदिर के प्रबंधन संभालने वाले अधिकारियों का कहना है कि घृणा के चलते ये हमले किए गए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंदिर की सह-संस्थापक वैभवी देवी ने घटना की निंदी की है. वहीं, मंदिर के अध्यक्ष वाई वार्डन ने कहा,
हमारा मानना है कि ये हमला नफरत पर आधारित था. अलग-अलग धर्मों के बहुत से लोग यहां आते हैं. ये एक पवित्र स्थल है.
इस्कॉन के मुताबिक़, रात के समय में मंदिर की इमारत और आस-पास के इलाक़ों में 20 से 30 गोलियां चलाई गईं. जबकि भक्त और मेहमान अंदर थे. इस घटना के चलते हज़ारों डॉलर का नुक़सान हुआ. वहीं, यूटा काउंटी शेरिफ ऑफ़िस (UCSO) ने इन हमलों को बर्बरता वाला काम बताया है. UCSO की तरफ़ से सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया,
मंदिर में किए गए बर्बरतापूर्ण हमलों के बारे में पता चला. UCSO के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. मंदिर पर चलाई गई गोलियों के खोल समेत कई सबूत बरामद किए गए हैं. हम लोगों से मदद मांग रहे हैं. अगर आप मंदिर के क्षेत्र में थे और आपको कुछ भी संदिग्ध दिखाई दिया है, तो कृपया सेंट्रल डिस्पैच (801)798-5600 पर कॉल करें. आपकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी.
मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, इस साल के शुरुआत में भी ऐसी ही घटना घटी थी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, विदेश मंत्रालय क्या बोला?