The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • British YouTuber Max Fosh Tric...

एयरलाइन से 4300 रुपये का रिफंड लेने के लिए यूट्यूबर ने अपना 'अंतिम संस्कार' करवा डाला

डेथ सर्टिफिकेट मिलने के बाद यूट्यूबर ने एयरलाइन से कॉन्टैक्ट किया. इस बार एयरलाइन रिफंड के लिए मान गई और उनसे बैंक की डिटेल मांगी.

Advertisement
YouTuber Fakes His Own Death to Get
बाई ओर कॉफिन के अंदर यूट्यूबर मैक्स फॉश, वहीं दाई ओर उनके फेक फ्यूनरल की मजाकिया फोटो. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
3 जुलाई 2025 (Published: 07:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक शख्स ने एयरलाइन कंपनी से महज 4,347 रुपये का रिफंड पाने के लिए अपना ‘अंतिम संस्कार आयोजित’ कर डाला. ये व्यक्ति एक यूट्यूबर है. उसने दो महीने पहले फ्लाइट टिकट बुक की थी, लेकिन किसी कारणवश वो ट्रैवल नहीं कर पाया. इसके बाद उसने एयरलाइन कंपनी से टिकट का रिफंड मांगा तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन यूट्यूबर नहीं माना. उसने रिफंड के लिए ऐसी साजिश रची जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया.

मैक्स फॉश एक ब्रिटिश यूट्यूबर हैं. सोमवार 30 जून को उन्होंने अपने चैनल पर “I Technically Died” नाम का एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में मैक्स बताते हैं कि एयरलाइन कंपनी से रिफंड मांगने पर उन्हें एक क्लॉज बताया गया. इसके मुताबिक, रिफंड केवल यात्री की मौत की स्थिति में ही दिया जाता है.

इसके बाद मैक्स इंटरनेट पर 'टेक्निकली डेथ' (एक तरीके से कागज पर डेथ) होने के कई तरीके खोजने लगे. कोई रास्ता न मिलने पर उन्होंने अपनी बुकिंग के टर्म एंड कंडीशन को दोबारा पढ़ा, जिसमें डेट सर्टिफिकेट देने की बात लिखी थी. हालांकि इसमे किसी देश का नाम नहीं लिखा था. मैक्स ने खोजबीन शुरू की. आखिर में उनकी इस अजीबोगरीब मांग के लिए 'प्रिंसिपैलिटी ऑफ सेबोर्गा' की सरकार राजी हो गई.

सेबोर्गा इटली के नॉर्थ में स्थित एक छोटा सा गांव है जो खुद की रियासत का दावा करता है. हालांकि इस माइक्रोनेशन को मान्यता प्राप्त नहीं है और ये इटली का ही इलाका माना जाता है. 

तो मैक्स सेबोर्गा पहुंचे. वहां की हेड ऑफ स्टेट और प्रिंसेस नीना मेनेगेटो (Princess Nina Menegatto) से मिले. उन्होंने मैक्स को ऑफिशियल डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया. इसके बाद मैक्स ने अपने फ्यूनरल का मजाकिया वीडियो भी बनाया, जिसमें सभी लोगों को पैसे देकर बुलाया गया था.

सर्टिफिकेट मिलने के बाद मैक्स ने एयरलाइन से कॉन्टैक्ट किया. इस बार एयरलाइन रिफंड के लिए मान गई और उनसे बैंक की डिटेल मांगी. लेकिन मैक्स ने रिफंड लेने से इनकार कर दिया. मैक्स का कहना है कि उनके वकील ने फोन पर सलाह दी थी कि यह तकनीकी रूप से फ्रॉड नहीं है, लेकिन भ्रामक जरूर है. लीगल एक्शन होने की आशंका के कारण मैक्स पीछे हट गए और लोगों से ऐसा न करने की अपील की.

वीडियो: उत्तराखंड से हिमाचल तक भारी बारिश ने मचाया कहर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement