मुख्तार अंसारी. पांच बार का विधायक. हिस्ट्रीशीटर है. यूपी के कई थानों में उसके खिलाफ़ जघन्य अपराध के 38 मामले हैं. वो जेल में सजा काट रहा है. उसे 2019 की शुरुआत में UP से प्रोडक्शन वॉरंट पर पंजाब लाया गया था. मोहाली में दर्ज एक केस के सिलसिले में. तब से वो पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है.
यूपी सरकार अंसारी को पंजाब से वापस लाने की लगातार कोशिश कर रही है. उसे लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है और राज्य में उसके खिलाफ़ लंबित मामलों के सिलसिले में हिरासत की मांग की है. अब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है. जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एम आर शाह की खंडपीठ ने पंजाब सरकार और अंसारी को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.
मुख्तार अंसारी किस मामले में पंजाब के जेल में है?
अंसारी पर आईपीसी की धारा 386 के तहत रंगदारी के आरोप हैं. उस पर होमलैंड ग्रुप के सीईओ को धमकी देने का आरोप था. मोहाली एसएसपी को अपनी शिकायत में सीईओ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के किसी अंसारी ने कहा है कि परिवार की सुरक्षा चाहते हो तो 10 करोड़ रुपये दे दो. इसी मामले को लेकर अंसारी पर मुकदमा दायर हुआ. इसके करीब दो हफ़्तों के बाद पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले आई और तब से अंसारी रोपड़ जेल में बंद है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट है. 1 नवंबर, 2020 की. इसमें पंजाब जेल विभाग के डॉक्टर्स के एक पैनल ने मुख्तार अंसारी को लंबी यात्रा न करने की सलाह दी है. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) पीके सिन्हा ने बताया था कि अंसारी को पिछले साल PGIMR, चंडीगढ़ और पिछले महीने रोपड़ जिले में तीन डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी. उन्होंने बताया था कि हम मेडिकल ऑफिसर्स की सिफारिशों से काम करते हैं.
विडियो- मुख़्तार अंसारी के घर पहुंचे, तो चौकाने वाली तस्वीरें मिली
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें