ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा- 'बड़े हथियार देंगे, मॉस्को तक हमला करोगे?' जवाब पुतिन को भड़का देगा
दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच यह बातचीत 4 जुलाई को हुई थी जो रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के ट्रंप के वादे से बिल्कुल अलग है.
.webp?width=210)
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को रूस की राजधानी मॉस्को जैसे बड़े क्षेत्र में हमला करने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों ट्रंप और जेलेंस्की के बीच एक निजी फोन कॉल के जरिए बात हुई. इस दौरान ट्रंप ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से पूछा कि अमेरिका उन्हें कितनी लंबी दूरी के हथियार मुहैया कराए ताकि वे रूस की राजधानी मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकें.
ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच यह बातचीत 4 जुलाई को हुई थी जो रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के ट्रंप के वादे से बिल्कुल अलग है. इस कथित बातचीत में जेलेंस्की ने ट्रंप की बातों का जवाब देते हुए कहा कि वे ‘बिल्कुल हमला कर सकते’ हैं, बशर्ते उन्हें अच्छे हथियार दिए जाएं.
रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की से बातचीत से ठीक एक दिन पहले डॉनल्ड ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात हुई थी. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत को ‘खराब’ बताया था.
फाइनेंशियल टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पिछले हफ्ते रोम में हुई एक बैठक में अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को कई हथियारों की लिस्ट दिखाई थी. इन हथियारों को वह यूक्रेन को दे सकता है. इस लिस्ट में कथित तौर पर लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार भी शामिल थे.
डॉनल्ड ट्रंप के रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन को हथियार देने के बावजूद व्लादिमीर पुतिन इस लड़ाई को जारी रखेंगे. टेलीग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी क्रेमलिन के करीबी सूत्रों ने दी है. इसमें बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति का मानना है कि उनकी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है. वह 100 प्रतिशत टैरिफ का दबाव झेल सकते है.
दरअसल डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ टैरिफ लागू करने की धमकी दी थी. जिसके बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस बात को खारिज किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हम ऐसे दौर से गुजर चुके हैं. रूस ऐसे प्रतिबंधों के अनुकूल ढल चुका है. आगे भी नए प्रतिबंधों के अनुकूल ढल जाएगा.
वीडियो: ब्रिक्स देशों पर भड़के ट्रंप, और टैरिफ लगाने की बात कर गए