सोशल लिस्ट में आज बात बिहार के एक लड़के की. इन दिनों एक क्रिएटर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर मीम पेज सिर्फ़ इसी लड़के के मीम्स बना रहा है. इनके कॉन्टेंट का इस्तेमाल कर कोई किसी के बाल काट रहा है, तो कोई बॉलीवुड-हॉलीवुड के सीन्स में ट्विस्ट डाल रहा है. बिहार के इस क्रिएटर का नाम राजीव चौरसिया है और उन्होंने मीम बनाने वालों को Thank You कहते हुए एक वीडियो भी बनाया.