The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gaza claims children killed in...

गाजा में टैंकर से पानी भर रहे थे बच्चे, इजरायल ने मिसाइल दाग दी, सभी छह की मौत

इजरायली सेना (IDF) ने इस हमले के लिए खेद जताते हुए कहा है कि उनका हमला लक्ष्य से चूक गया.

Advertisement
gaza israel hamas ceasefire netanyahu donald trump
इजरायली हमले में सेंट्रल गाजा में 6 बच्चों की मौत हो गई. (Reuters)
pic
आनंद कुमार
14 जुलाई 2025 (Published: 11:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल (Israel) के गाजा पर हमले जारी हैं. 13 जुलाई को सेंट्रल गाजा में पानी के कंटेनर से पानी भरने के लिए इंतजार कर रहे छह बच्चे इजरायली हवाई हमले का शिकार हो गए. इस हमले में छह बच्चे समेत कम से कम आठ फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इजरायली सेना (IDF) ने इस हमले के लिए खेद जताते हुए कहा कि उनका हमला लक्ष्य से चूक गया. इजरायली सेना ने कहा,

 मिसाइल का उद्देश्य क्षेत्र में मौजूद एक इस्लामिक जिहादी आतंकवादी को निशाना बनाना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह टार्गेट से दूर गिर गया. हम निर्दोष नागरिकों को हुए किसी भी तरह के नुकसान के लिए खेद जताते हैं. इस घटना की समीक्षा की जा रही है.

पानी भरते वक्त हुआ हमला

ये हमला मिडिल गाजा के नुसेरत शरणार्थी शिविर में पानी के एक टैंकर के पास हुआ. यहां स्थानीय लोग पानी भरने के लिए जुटे थे. हमले में घायल लोगों को अल-अवदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. अल-अवदा अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सक डॉक्टर अहमद अबू सैफान ने बताया कि इस हमले में छह बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हुई. और 17 लोग घायल हुए हैं.

पिछले कुछ सप्ताह से गाजा में पानी की भारी कमी हो गई है, क्योंकि ईंधन की कमी के चलते वाटर ट्रीटमेंट और दूसरी स्वच्छता सुविधाएं बंद हो गई हैं. इसके चलते पानी के टैंकर पर लोगों की निर्भरता बढ़ गई है.

एक और हमले में 12 लोगों की मौत

फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले के कुछ घंटे बाद गाजा शहर के एक बाजार पर इजरायल ने हमला किया. इस हमले में 12 लोग मारे गए, जिसमें एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल कंसल्टेंट अहमद कंदील भी शामिल थे. इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 जुलाई को बताया कि अक्टूबर 2023 में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से 58 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक और लड़ाके मारे गए हैं. इसमें 139 लोग पिछले 24 घंटे में मारे गए हैं. मंत्रालय ने अपनी  गिनती में नागरिकों और लड़ाकों की संख्या अलग-अलग नहीं बताया है. लेकिन उनका कहना है कि मारे गए लोगों में से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने इजरायल-हमास युद्धविराम को लेकर क्या बड़ा एलान कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement