The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hermes Birkin Bag made for Jan...

87 करोड़ रुपये में बिका हैंड बैग, केवल एक वजह से जापानी शख्स ने इतना पैसा 'लुटा' दिया

Birkin Bag अब तक का दूसरा सबसे कीमती फैशन प्रॉडक्ट है. इसकी बोली की शुरुआत 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.6 करोड़ रुपये से हुई थी. जापान के शख्स ने इसे करीब 87 करोड़ रुपये में अपना बना लिया.

Advertisement
Hermes Birkin Bag made for Jane Birkin auctioned at 86 Crore
10 मिनट में पूरी हो गई थी नीलामी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
14 जुलाई 2025 (Updated: 14 जुलाई 2025, 11:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक बैग जो करीब 42 साल पुराना है, घिसा-पिटा है, उस पर कई खरोंच हैं, उसकी कीमत कितनी ही होगी? कल्पना भी करेंगे तो शायद उस रकम तक नहीं पहुंच पाएंगे जितने में वह वाकई में बिका है. यह अब तक का दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला हैंडबैग बन गया है. इससे पहले इतनी बड़ी कीमत पर कोई बैग कभी नहीं बिका. हम बात कर रहे हैं बिर्किन बैग (Birkin Bag) की. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार 10 जुलाई 2025 को पेरिस में हुई एक ऐतिहासिक नीलामी में यह बिर्किन बैग 10.1 मिलियन डॉलर (करीब 87 करोड़ रुपये) का बिका. इस बैग ने नीलामी में रिकॉर्ड बनाया है. यह अब तक का दूसरा सबसे कीमती फैशन प्रॉडक्ट है. नंबर-1 पर “द विज़ार्ड ऑफ़ ओज़” की रूबी-लाल चप्पलें हैं. 2024 में इन्हें 32.5 मिलियन डॉलर में बेचा गया था.

10 मिनट में 9 लोगों ने लगाई बोली 

रिपोर्ट के मुताबिक, बोली की शुरुआत 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.6 करोड़ रुपये से हुई थी. लोग बढ़-चढ़कर नीलामी में भाग ले रहे थे. नीलामी की प्रक्रिया मात्र 10 मिनट में पूरी हो गई. आखिर में जीत हुई जापान के एक शख्स की. उसके प्रतिनिधि के तौर पर Sotheby’s जापान की हेड माइको इचिकावा बोली लगा रही थीं. 

Birkin
बिर्किन बैग. (फोटो- इंडिया टुडे/Reuters)

जापान के शख्स ने इसे 85 करोड़ रुपये में अपना बना लिया.

OG Birkin: सिर्फ बैग नहीं, एक इतिहास

यह बैग इसलिए खास है क्योंकि यह असली Birkin Bag है. यह वही बैग है जिसे फेमस एक्ट्रेस जेन बिर्किन (J.B.) के लिए बनाया गया था. उन्होंने 1985 से 1994 तक रोज इसका इस्तेमाल किया था. इसमें “J.B.” की इनिशियल्स, नेल क्लिपर, स्टिकर्स और उनकी पर्सनल चीजें भी थीं. यह बैग बाकी बिर्किन बैग्स से अलग है, क्योंकि इसका साइज, मेटल डिटेलिंग और स्ट्रैप डिजाइन को दोबारा कभी कॉपी नहीं किया गया.

Birkin Bag की कहानी

इस आइकॉनिक बैग की शुरुआत 1984 में एक प्लेन यात्रा के दौरान हुई थी. तब जेन बिर्किन पेरिस से लंदन जा रही थीं. बगल में बैठे हर्मीस (Hermes) कंपनी के CEO जीन-लुई ड्यूमा से उन्होंने कहा कि उन्हें एक स्टाइलिश लेकिन प्रैक्टिकल बैग चाहिए. ड्यूमा ने उनसे डिजाइन का उदाहरण देने के लिए कहा. इसके बाद जेन ने इसका डिजाइन बनाकर दिया. 

Bag
इस आइकॉनिक बैग की शुरुआत 1984 में एक प्लेन यात्रा के दौरान हुई थी. (फोटो- इंडिया टुडे/Reuters)

यह तब और फेमस हो गया जब इसे टीवी सीरीज सेक्स ऐंड द सिटी में दिखाया गया. बैग को लेकर एक लाइन बहुत पॉपुलर हुई, जिसमें कहा गया, “यह बैग नहीं है. यह बिर्किन है.” आज यह बैग सिर्फ एक फैशन आइटम नहीं, बल्कि लक्जरी और स्टेटस का सिंबल बन चुका है.

Birkin क्यों है इतना खास?

हर Birkin बैग 18 से 40 घंटे की मेहनत से हाथों से बनाया जाता है. हर बैग में एक यूनिक कोड और बनाने वाले का सिग्नेचर होता है. इसे खरीदने के लिए सिर्फ पैसे नहीं बल्कि Hermes स्टोर से पर्सनल कनेक्शन बनाना होता है. 

फैशन ही नहीं यह निवेश का भी बढ़िया सौदा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में हर्मीस बिर्किन बैग का एवरेज रिटर्न 38 प्रतिशत रहा. इसकी रीसेल वैल्यू ने सोने की कीमत तक को पीछे छोड़ दिया है. विक्टोरिया बेकहम, किम कार्दशियन, नीता अंबानी, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर जैसी कई हस्तियां इस बैग को कैरी करती हैं.

वीडियो: 'हिंदी-भोजपुरी ही बोलूंगा..', महाराष्ट्र में मराठी नहीं बोलने पर ऑटो ड्राइवर की पिटाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement