ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनका दल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों के मिशन के बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं. शुभांशु शुक्ला मुस्कुराते हुए यान से बाहर निकले. और 18 दिनों में पहली बार गुरुत्वाकर्षण का अनुभव कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शुभांशु शुक्ला का पृथ्वी पर स्वागत किया है. एक्सिओम-4 मिशन में शुभांशु का अनुभव भारत के गगनयान मिशन में काम आएगा. यह भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है. जिसका उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना और उन्हें सुरक्षित वापस लाना है. इसके 2027 में लॉन्च होने की संभावना है. देखें वीडियो.