The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald trump warns putin us impose heavy tarrif if deal not done with ukraine

'यूक्रेन से समझौता करो नहीं तो', ट्रंप ने तो रूस को धमकी दी पर नुकसान भारत का भी संभव

Donald Trump ने बताया कि US यूक्रेन की मदद के लिए नाटो को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम, शॉर्ट रेंज मिसाइलें, हॉवित्जर गोले और मिडिल रेंज की एयर टू एयर मिसाइल भेजने की प्लानिंग कर रहा है.

Advertisement
russia ukraine war trump putin ukraine zelensky
डॉनल्ड ट्रंप ने पुतिन को टैरिफ की धमकी दी है. (AP)
pic
आनंद कुमार
15 जुलाई 2025 (Published: 09:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia ukraine war) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन अगले 50 दिनों में सीजफायर (Ceasefire) के लिए तैयार नहीं हुए तो वो रूस के खिलाफ कड़े टैरिफ लगाएंगे.

रूस पर सेकेंडरी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

वाइट हाउस में 14 जुलाई को पत्रकारों से बात करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ तो रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. उन्होंने बताया कि यह 'सेकेंडरी टैरिफ' होगा, जिसका मतलब है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों, जैसे भारत और चीन पर भी प्रतिबंध लगेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने वाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को और हथियार देने का एलान करते हुए कहा कि यूक्रेन को रूस के हमलों से बचने के लिए हथियारों की जरूरत है.

डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका यूक्रेन की मदद के लिए नाटो को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम, शॉर्ट रेंज मिसाइलें, हॉवित्जर गोले और मिडिल रेंज की एयर टू एयर मिसाइल भेजने की प्लानिंग कर रहा है.

ट्रंप ने कहा मुझे बेवकूफ नहीं बना सकते

ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन के रुख को लेकर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, 

मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं. मेरी पुतिन से हमेशा अच्छी बातचीत होती है. मुझे लगता था कि वो जो कहते हैं, वो करते है. वो बातें बहुत अच्छी करते हैं, फिर रात में लोगों बम गिरा देते हैं. ये मुझे पसंद नहीं है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि पुतिन ने क्लिंटन, बुश, ओबामा और बाइडेन को मूर्ख बनाया. लेकिन उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकते. वो अब एक्शन लेंगे. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 

मुझे लगा था कि हमने शांति समझौता कर लिया था, लेकिन युद्ध चलता रहा. मैं युद्ध के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, लेकिन अब मैं इसे खत्म करने के लिए काम कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें - गाजा में टैंकर से पानी भर रहे थे बच्चे, इजरायल ने मिसाइल दाग दी, सभी छह की मौत

रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर असर होगा

वाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, 'सेकेंडरी टैरिफ' के जरिए रूस से तेल खरीदने वाले देशों को निशाना बनाया जाएगा, क्योंकि अमेरिका और रूस के बीच व्यापार बेहद कम है. इससे रूस की अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा असर पड़ सकता है. नाटो के अमेरिकी राजदूत मैट व्हिटेकर ने बताया कि ये प्रतिबंध सीधे तौर पर रूस को निशाना नहीं बनाएंगे. ये उन देशों को प्रभावित करेंगे जो रूस से तेल खरीदते हैं.

वीडियो: आखिरकार ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ, अगला नंबर किसका?

Advertisement